Home Entertainment राज कुंद्रा ने राखी सावंत के साथ बनाया वीडियो, बोले- ‘यह बॉलीवुड की एकमात्र पर्सन हैं जो…’

राज कुंद्रा ने राखी सावंत के साथ बनाया वीडियो, बोले- ‘यह बॉलीवुड की एकमात्र पर्सन हैं जो…’

0
राज कुंद्रा ने राखी सावंत के साथ बनाया वीडियो, बोले- ‘यह बॉलीवुड की एकमात्र पर्सन हैं जो…’

[ad_1]

‘बिग बॉस 15′ फेम राखी सावंत (Bigg Boss 15 Rakhi Sawant) ने को-कंटेस्टेंट रहीं शमिता शेट्टी के बर्थडे में खूब एन्जॉय किया. उन्होंने इसका वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. राखी ने इस बर्थडे पार्टी में ‘बिग बॉस 15’ के कंटेस्टेंट्स समेत शमिता की मां सुनंदा शेट्टी और बेस्ट फ्रेंड अकांक्षा शर्मा मल्होत्रा से भी मुलाकात की. राखी ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राखी सावंत के साथ दिखाई दे रही हैं.

राखी सावंत ने राज कुंद्रा (Rakhi Sawant Raj Kundra Video) के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उन्हें अपना “भाई” कहा. वहीं, राखी के भाई कहने और तारीफ करने पर राज ने राखी को बॉलीवुड की सबसे ईमानदार और सच्ची महिला बताया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि राखी बोल रही हैं, “राज मेरे भाई. राज जी मेरे भाई हैं.” इसके बाद राज भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.

राज कुंद्रा (Raj Kundra Video) कहते हैं, “यह बॉलीवुड में एकमात्र सच्ची पर्सन हैं और मैं इनसे प्यार करता हूं. वह एकमात्र पर्सन हैं जो सही के लिए खड़ी हुई हैं.” राखी ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि वह हमेशा के लिए उनके भाई हैं. उन्होंने राज कुंद्रा की सलामती और खुश रहने की दुआ भी मांगी. राखी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “राज कुंद्रा भाई आप रॉकस्टार हो. आप अच्छे पति, अच्छे पिता और अच्छे शख्स हैं.”

शमिता शेट्टी का बर्थडे में राखी सावंत ने किया एन्जॉय

बता दें कि शमिता शेट्टी का बर्थडे 2 फरवरी (Shamita Shetty Birthday Party) का था. इस मौके उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने अपने मुंबई वाले रेस्तरां में एक पार्टी आयोजन किया. इस पार्टी में ‘बिग बॉस 15’ के कई कंटेस्टेंट्स और शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट भी शामिल हुए.

शमिता ने बर्थडे पर काटा था ग्लूटन फ्री केक

‘बिग बॉस 15’ में शमिता की को-कंटेस्टेंट और फाइनलिस्ट रहीं राखी सावंत ने बर्थडे पार्टी से दो वीडियो शेयर किए हैं. इन दोनों वीडियो में शमिता को केक काटते और वहां मौजूद लोगों को खिलाते हुए देख सकते हैं. राखी भी शमिता को केक खिलाते और उन्हें बर्थडे विश करते हुए नजर आ रही हैं.

Tags: Raj kundra, Rakhi sawant



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here