Home Entertainment रणबीर कपूर संग 7 नहीं बल्कि 4 फेरे लेकर शादी रचाई हैं आलिया भट्ट! भाई ने बताई वजह

रणबीर कपूर संग 7 नहीं बल्कि 4 फेरे लेकर शादी रचाई हैं आलिया भट्ट! भाई ने बताई वजह

0
रणबीर कपूर संग 7 नहीं बल्कि 4 फेरे लेकर शादी रचाई हैं आलिया भट्ट! भाई ने बताई वजह

[ad_1]

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरों और वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस के साथ ही साथ इंडस्ट्री के सितारे भी कपल को ढ़ेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. अब कपल की शादी के बाद आलिया के भाई राहुल भट्ट (Alia brother Rahul Bhatt) ने खुलासा किया है कि रणबीर-आलिया ने  बेहद अनोखे अंदाज में शादी की है. कपल ने अपनी शादी में 7 नहीं बल्कि 4 फेरे लिए हैं.

मीडिया खबरों के अनुसरा, आलिया और रणबीर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) की शादी पंजाबी रीति रिवाज के अनुसार हुई है. ये शादी बांद्रा स्थित घर वास्तु में हुई. ‘वास्तु’ से कपल की कई सारी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें दूल्हा दुल्हन को शादी के जोड़े में फैंस संग विजुअल ट्रीट देते हुए देखा गया. इस दौरान आलिया भट्ट कपूर और रणबीर कपूर से नजरें हटा पाना लोगों लिए काफी मुश्किल लगा.

अब आलिया और रणबीर की शादी के बाद ‘इंडिया टुडे’ के साथ बातचीत में आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने खुलासा किया कि दोनों ने अपनी शादी में एक अनोखी परंपरा कायम की है. दोनों ने शादी में सात फेरों वाली परंपरा को बदलते हुए सिर्फ चार फेरे लेकर अपनी शादी रचाई है.

आलिया भट्ट रणबीर कपूर ने अपनी शादी में सात नहीं सिर्फ चार फेरे लिए

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (फोटो साभार@aliaabhatt/instagram)

आलिया -रणबीर ने लिए ये वचन

रिपोर्ट के अनुसार, राहुल भट्ट ने कहा, ‘रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में 7 नहीं 4 फेरे लिए हैं. उनकी शादी में एक विशेष पंडित थे. ये पंडित कई सालों से कपूर परिवार के साथ हैं. तो उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया. एक होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए…तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था. मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं, जहां कई धर्मों के लोग हैं. रिकॉर्ड के लिए 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के दौरान वहीं था.’

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (फोटो साभार@aliaabhatt/instagram)

शादी के जोड़े में बेहद कमाल दिखा कपल

आलिया-रणबीर की शादी में एक और गौर करने वाली चीज रही हैं. वह है दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट. आलिया ने अपनी शादी के लिए लाल लहंगे के बजाय ऑफ व्हाइट कलर की ऑरगैंजा साड़ी को चुना. वहीं रणबीर कपूर को आलिया आउफिट से मैचिंग कलर की शेरवानी, दुपट्टे के साथ सेहरा बांधे हुए देखा गया. दोनों अपने अपने लुक बेहद कमाल के दिखे.

टैग: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here