Home Entertainment रणबीर-आलिया की शादी: 76 साल पहले राज कपूर ने रखी थी RK HOUSE की नींव, 30 करोड़ में बेचना चाहते थे ऋषि कपूर

रणबीर-आलिया की शादी: 76 साल पहले राज कपूर ने रखी थी RK HOUSE की नींव, 30 करोड़ में बेचना चाहते थे ऋषि कपूर

0
रणबीर-आलिया की शादी: 76 साल पहले राज कपूर ने रखी थी RK HOUSE की नींव, 30 करोड़ में बेचना चाहते थे ऋषि कपूर

[ad_1]

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) क्या आज 43 साल पहले का इतिहास दोहराने जा रहे हैं? सवाल इसलिए क्योंकि 43 सील पहले आज के ही दिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह (Neetu Kapoor) ने सगाई कर एक-दूसरे को एक नए रिश्ते में स्वीकार किया था और फिर 22 जनवरी 1980 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी आरके बंगलो में हुई थी, जिसका नाम बाद में बदलकर कृष्णा राज बंगला रखा दिया. इसी बंगले में अब रणबीर और आलिया की शादी की चर्चाएं हैं. रणबीर और आलिया की शादी के खबरों के बीच पहले जान लीजिए 76 साल पहले बने इस आरके हाउस स्टोरी.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. ‘वास्तु’ जगमग रोशनी से जगमगा गया है. कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया दोनों वहीं 7 फेरे लेने वाले हैं, जहां ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह (Neetu Singh) की शादी हुई थी. सिर्फ नीतू और ऋषि ही नहीं इस बंगले से और भी कई कपूर परिवार की यादें जुड़ी हैं.

76 साल पहले राज कपूर ने रखी थी नींव
शाहजहां ने मुमताज के लिए ताजमहल बनाया था, ये उनकी प्यार की निशानी थी. लेकिन बॉलीवुड के शौमेन राज कपूर ने 76 साल पहले अपनी पत्नी कृष्णा के लिए आरके हाउस की नींव रखी थी. 1946 में आरके स्टूडियो के ठीक पीछे आरके कॉटेज बनवाया था. 3 हजार स्क्वायर फीट पर बने इस कॉटेज में राज अपनी पत्नी कृष्णा और पांच बच्चों रणधीर, ऋतु, ऋषि, राजीव, रीमा के साथ रहते थे. धीरे-धीरे सभी भाई अलग- अलग हो गए. लेकिन ऋषि कपूर अपनी पत्नी के साथ इसी बंगले में रहते रहे.

ऋषि कपूर-नीतू सिंह ही नहीं, इस शादियों का गवाह है RK हाउस
रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबीता की शादी इसी कॉटेज में हुई. लेकिन 1980 में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के दौरान आरके कॉटेज का नाम बदलकर कृष्णा राज बंग्लो कर दिया गया. इसे आज भी कई लोग आरके हाउस के नाम से पुकारते हैं. यहीं से करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर दोनों का ब्याह हुआ था.

30 में बंगला बेचना चाहते थे ऋषि कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर अपने इस बरसो पुराने बंगले को बेचना चाहते थे, जिसके लिए 30 करोड़ रुपये की रकम भी तय हो गई थी, लेकिन ऋषि कपूर की ये बात उनकी मां और बहनों को ये कतई पसंद नहीं आईं और वह इसे बेचने के लिए राजी नहीं हुईं. वो चाहते थे कि बंगले को बहुमंजिला इमारत का रूप दिया जाए. आखिरकार साल 2016 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने बीएमसी से बंगले के गिराने की इज्जात मांगी और तब से इसका काम चल रहा है.

अब 15 मंजिला अपार्टमेंट होगा RK हाउस
ये बंगला अब 15 मंजिला अपार्टमेंट बन रहा है, जिसमें करीब6 मंजिलों में 45 गाड़ियां पार्क होने की व्यवस्था है. वहीं, 7 मंजिलों में रहने के लिए लग्जरी अपार्टमेंट तैयार किए जा रहे हैं.

टैग: आलिया भट्ट, Raj kapoor, रणबीर कपूर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here