Home Entertainment रणबीर-आलिया की शादी में महेश भट्ट संग दिखी बेटे राहुल की बॉन्डिंग, तस्वीर जीत लेगी आपका दिल

रणबीर-आलिया की शादी में महेश भट्ट संग दिखी बेटे राहुल की बॉन्डिंग, तस्वीर जीत लेगी आपका दिल

0
रणबीर-आलिया की शादी में महेश भट्ट संग दिखी बेटे राहुल की बॉन्डिंग, तस्वीर जीत लेगी आपका दिल

[ad_1]

आखिरकार इस साल की मोस्ट अवेटेड वेडिंग पूरी हुई. बीते 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी कर आलिया भट्ट अब मिसेस कपूर बन गई हैं. दोनों ने पाली हिल्स स्थित अपने घर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस बीच एक ऐसी झलक भी सामने आई है, जो फैंस का दिल जीत रही है.

दरअसल, सामने आई तस्वीर में आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट आंख बंद कर कुर्सी पर बैठे थके-थके से हाल में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान दोनों लकड़ी की कुर्सी पर बैठ दिख रहे हैं. महेश भट्ट जहां कुर्ता पजामा में अपने फोन में बिजी हैं. वहीं उनके बेटे राहुल भट्ट अपने पिता का पैर दबाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बाप बेटे के बीच का प्यार और सम्मान साफ नजर आ रहा है.




इस तस्वीर को सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आते हैं फैंस राहुल भट्ट की सराहना करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘शादी की सबसे बेस्ट तस्वीर’. वहीं एक ने राहुल भट्ट की तारीफ में लिखा ‘राहुल आपमें गजब का जज्बा है, अपने परिवार के लिए मन में प्यार रखना ही जिंदगी जीत लेने के बराबर है’. खुद राहुल भट्ट ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, ‘मालिकों के मालिक, मेरे डैड’.

बताते चलें कि राहुल भट्ट फिल्म निर्माता महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं. इनसे इन्हें एक बेटी पूजा भट्ट भी हैं. महेश भट्ट ने दूसरी शादी सोनी राजदान से की है, जिनसे उनकी दो बेटियां आलिया और शाहीन भट्ट हैं. इस हिसाब से राहुल आलिया के सौतेल भाई हुए. मालूम हो कि, आलिया रणबीर की शादी की काई जानकारी राहुल भट्ट ने ही पहले दी थी. यह उन्होंने ही बताया था कि शादी में करीब 200 बाउंसर की ड्यूटी लगाई जाएगी. शादी की कई तस्वीरें भी राहुल भट्ट ने शेयर की हैं, जो फिल्हाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- रणबीर आलिया की शादी के बाद नई-नई सासू मां बनीं नीतू कपूर को मिला अनोखा गिफ्ट, बोलीं- बहू के काम आएगा…

लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए ड्रग्स लेने लगे थे संजय दत्त, लोग बुलाते थे चरसी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here