Home Entertainment रणबीर आलिया की शादी के बाद नई-नई सासू मां बनीं नीतू कपूर को मिला अनोखा गिफ्ट

रणबीर आलिया की शादी के बाद नई-नई सासू मां बनीं नीतू कपूर को मिला अनोखा गिफ्ट

0
रणबीर आलिया की शादी के बाद नई-नई सासू मां बनीं नीतू कपूर को मिला अनोखा गिफ्ट

[ad_1]

रणबीर आलिया की शादी का क्रेज तो हर एक को है, लेकिन बेटे की शादी की खुशी तो मां को सबसे ज्यादा ही होती है. इस खुशी का तो कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता. ऐसे में जब वह एक टीवी रिएलिटी शो के सेट पर पहुंचीं तो हर किसी ने उन्हें ढे़रों शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्हें एक बेहद अनोखा तोहफा भी मिला.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नीतू कपूर हुनरबाज के मंच पर पहुंची हैं. इस दौरान उन्हें सभी ने बधाई दी. वहीं सेट पर मौजूद कॉमेडियन भारती सिंह ने उन्हें बेहद मजेदार तोहफा दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह पहले उन्हें बधाई देती हैं, फिर बताती हैं कि जब उनका बेबी हुआ था तो नीतू कपूर ने उनसे कहा था कि बारात में अगर वह नहीं नाचीं तो रणबीर की शादी नहीं होगी. इस पर नीतू कपूर उनसे कहती हैं कि उन्होंने उन्हें शादी में मिस किया. इसके बाद वह बताती हैं कि उन्होंने नीतू कपूर के लिए एक गिफ्ट रखा है.



वहीं जब वह गिफ्ट का बॉक्स उन्हें थमाती हैं, तो उसके खुलने के बाद एक्ट्रेस देखकर हैरान हो जाती हैं. इस बॉक्स में असल में एक प्रेशर कूकर है, इसे देख नीतू कपूर कहती हैं कि इसे वह अपनी बहू आलिया को दे देंगी. उन्हें यह बहुत काम आएगा. इसपर भारती सिंह कहती है, ‘हमने शादी की तस्वीरें देखी और रणबीर कपूर बहुत पतले लग रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट उन्हें अच्छा खाना बनाकर खिलाएंगी.’ इसके बाद वहां पर उपस्थित सभी लोग हंसने लगते हैं.

14 अप्रैल को हुई शादी
बता दें की बाते गुरुवार, 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर की शादी के बंधन में बंधे. इस दौरान कपूर परिवार और भट्ट परिवार के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी को लेकर आखिरी समय तक बातें सीक्रेट रखी गईं और चीजों को मीडिया से दूर ही रखा गया.

यह भी पढ़ें- Alia Ranbir Wedding: रणबीर ने सगाई में आलिया को पहनाई थी खास अंगूठी, जड़े हैं करोड़ों के हीरे

जब सैफ अली खान ने किया था खुलासा, पत्नी करीना कपूर नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस उन्हें लगती हैं सबसे ज्यादा हॉट



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here