Home Entertainment ये एक्टर रहा है अर्चना पूरन सिंह का मुरीद, एक्ट्रेस के लिए रुकवा दिया था दुबई में अपना शो

ये एक्टर रहा है अर्चना पूरन सिंह का मुरीद, एक्ट्रेस के लिए रुकवा दिया था दुबई में अपना शो

0
ये एक्टर रहा है अर्चना पूरन सिंह का मुरीद, एक्ट्रेस के लिए रुकवा दिया था दुबई में अपना शो

[ad_1]

Archana Puran Singh Satish Kaushik Dubai Show: बॉलीवुड का एक एक्टर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को इतना पसंद करते थे कि उन्होंने एक्ट्रेस के लिए अपना दुबई का शो तक रोक दिया था. अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh Movies) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल तक के साथ एक्ट्रेस ने स्क्रीन शेयर की है. अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh Actress) का नाम एक समय पर टॉप एक्ट्रेसेज में लिया जाता था, इन दिनों एक्ट्रेस द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. 

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के ऐसे तो कई दीवाने रहे हैं लेकिन एक दीवाना ऐसा था जिसने अपना दुबई का शो तक एक्ट्रेस के लिए रोक दिया था. जी हां…बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अर्चना पूरन सिंह को बेहद पसंद करते थे. एक फिल्म के प्रमोशन के लिए सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, उसी दौरान दोनों एक्टर्स की बातचीत में सामने आया सतीश एक समय पर अर्चना को बेहद पसंद करते थे. किस्सा शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि वह दुबई (Satish Kaushik Dubai) में शो कर रहे थे, उन्हें पता था कि अर्चना भी इस शो में आने वाली हैं. सतीश कौशिक ने बताया, जब अर्चना (Archana Puran Singh) शो में पहुंची तो वह बेहद घबराई हुई थीं और रो भी रही थीं. 


सतीश कौशिक (Satish Kaushik and Archana Puran Singh) ने बताया कि अर्चना पूरन सिंह के साथ उस दौरान दुबई आते हुए कुछ लोगों ने छेड़खानी की थी. जिससे एक्ट्रेस काफी घबरा गई थीं. सतीश (Satish Kaushik) ने बताया, अर्चना को रोता देख वह काफी गुस्से में आ गए थे और उन्होंने शो के ऑर्गनाइजर्स से कहा कि अगर छेड़खानी करने वालों को नहीं पकड़ा जाएगा तो वह शो नहीं करेंगे. ऐसे में ऑर्गनाइजर्स भी घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस की मदद ली. पुलिस की मदद से अर्चना से बदत्तमीजी करने वाले लड़के पकड़े गए और उनसे माफी मंगवाई गई. इसके बाद सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने अपना दुबई वाला शो पूरा किया.   

Bollywood Valentine: इन टीवी एक्ट्रेसेस की रियलिटी शोज ने खोली किस्मत ! सच्चे प्यार से हुई मुलाकात 

Lata Mangeshkar के साथ Asha Bhosle ने आखिरी बार गाया था ये गाना, सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here