Home Entertainment यश की KGF 3 में होगी ऋतिक रोशन की एंट्री? मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर कही ये बात

यश की KGF 3 में होगी ऋतिक रोशन की एंट्री? मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर कही ये बात

0
यश की KGF 3 में होगी ऋतिक रोशन की एंट्री? मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर कही ये बात

[ad_1]

यश स्टारर KGF 3 में होंगे ऋतिक रोशन: साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का दुनियाभर में धमाल देखने को मिला. फिल्म ने 46 दिनों के रन टाइम में 1230 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. यश (Yash) ने रॉकी भाई के कैरेक्टर को इतने शिद्दत के साथ निभाया है कि वो सबके पसंदीदा बन चुके हैं. ऐसे में अब फैंस केजीएफ के तीसरे पार्ट (KGF Part 3) को लेकर काफी उत्साहित हैं.

मालूम हो मेकर्स पहले ही केजीएफ के तीसरे पार्ट (KGF Part 3) की घोषणा कर चुके हैं. इसी बीच अब ये भी खबर आ रही है कि केजीएफ (KGF Makers) के मेकर्स ने तीसरे पार्ट के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से भी संपर्क किया है. अब केजीएफ (KGF Makers) के मेकर्स ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कास्टिंग के बारे में बात की है.

ऋतिक को कास्ट करने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

अभी भी कई सिनेमाघरों में केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का दबदबा देखने को मिल रहा है. इसी बीच मेकर्स ने केजीएफ 3 (KGF 3) की भी घोषणा कर दी है. केजीएफ (KGF) के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के को-सीईओ विजय किरांगदूर ने एक इंटरव्यू में ऋतिक (Hrithik) को कास्ट करने को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस साल केजीएफ चैप्टर 3 नहीं बन पाएगी. कुछ प्लाॉन्स हैं हमारे, लेकिन इस समय प्रशांत नील सालार में बिजी हैं. जबकि जल्द ही यश भी अपनी नई फिल्म की घोषणा करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:- Aamrapali Dubey के पीछे दीवाने हुए जा रहे Nirahua के इस गाने ने पार किया 100 मिलियन का आंकड़ा

यश के फ्री होने पर केजीएफ 3 पर होगा काम शुरू

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ऐसे में हम चाहते हैं सही समय पर वो एक साथ आएं जब वो बिल्कुल फ्री हों. केजीएफ 3 (KGF 3) पर काम करने के लिए. हमारे पास अभी तक कोई भी निश्चित तारीख नहीं है, अभी नहीं पता कि तीसरे पार्ट पर कब काम शुरू होगा. जब हम एक बार डेट्स फाइनल कर लेंगे तो कास्ट करने का प्रोसेस शुरू कर देंगे. सबकुछ निर्भर इस बात पर करता है कि तीसरे पार्ट (KGF 3) पर काम कब शुरू होगा.


ये भी पढ़ें:- Mumbai Cruise Drugs Case: आर्यन खान की गिरफ़्तारी वसूली के लिए की गई या महज़ पब्लिसिटी? NCB चार्जशीट की पूरी कहानी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here