Home Entertainment ‘मौत मुबारक हो…’, आखिर क्यों नर्गिस दत्त ने मीना कुमारी की मौत पर दी थी मुबारकबाद

‘मौत मुबारक हो…’, आखिर क्यों नर्गिस दत्त ने मीना कुमारी की मौत पर दी थी मुबारकबाद

0
‘मौत मुबारक हो…’, आखिर क्यों नर्गिस दत्त ने मीना कुमारी की मौत पर दी थी मुबारकबाद

[ad_1]

मीना कुमारी की मौत पर नरगिस दत्त: मीना कुमारी (Meena Kumari) बॉलीवुड में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर थीं. मीना कुमारी की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही थी. मीना कुमारी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए और इसी उतार-चढ़ाव के साथ उनका अंत भी बेहद दर्दनाक रहा.

मीना कुमारी की शादी कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) के साथ हुई थी. कमाल अमरोही फिल्म जगत के जाने-माने निर्देशक थे. मीना कुमारी ने 18 साल की उम्र में 34 साल के कमाल अमरोही से शादी रचाई थी. शादी के बाद भी मीना अपने पिता अली बक्श के साथ रहती थीं. घरवालों को जब मीना कुमारी की शादी के बारे में पता चला तो बहुत हंगामा मचा, जिसके बाद वो कमाल अमरोही के साथ ही रहने लगीं.

मीना कुमारी कमाल अमरोही के साथ रहने तो लगीं मगर उन्होंने एक्ट्रेस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दीं. वो नहीं चाहते थे कि मीना कुमारी फिल्मों में भी काम करें. हालांकि बाद में उन्होंने कुछ शर्तों के साथ एक्ट्रेस को इसकी इजाजत दे दी. पहली शर्त थी कि उन्हें शाम 6.30 बजे से पहले किसी भी हाल में घर वापस आना होगा. इसके अलावा उनके मेकअप रूम में किसी और गैर मर्द की एंट्री नहीं हो सकती.

रात-दिन नशे में डूबी रहने लगीं मीना कुमारी
मीना कुमारी को न चाहते हुए भी कमाल अमरोही की ये शर्तें माननी पड़ीं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार भी आने लगी. इस गम से उबरने के लिए मीना कुमारी ने शराब का सहारा लिया. वो दिन रात नशे में डूबी रहने लगीं. रिपोर्ट्स की मानें तो कमाल अमरोही मीना कुमारी से मारपीट भी करते थे. इस सबसे मीना कुमारी बुरी तरह टूट गई थीं और आखिरकार उन्होंने लिवर सिरोसिस की वजह से 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

समाचार रीलों

नर्गिस दत्त ने क्यों कहा था- मौत मुबारक हो?
नर्गिस दत्त (Nargis Dutt), मीना कुमारी की अजीज दोस्त थीं और उनकी सभी तकलीफों से वाकिफ थीं. जब नर्गिस इस दुनिया में नहीं रहीं तो उन्होंने अपनी सहेली को ‘मौत मुबारक हो’ कहकर अलविदा किया. दरअसल, नर्गिस दत्त ने कमाल अमरोही से कई बार पिटते हुए मीना कुमारी को देखा था. वो उनका दर्द देख नहीं सकीं. नर्गिस दत्त के मुताबिक, ये दुनिया मीना कुमारी के लायक ही नहीं थी.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here