[ad_1]
कश्मीर फ़ाइलें विवाद: इस साल रिलीज हुई मशहूर फिल्म डाएरेक्टर (Director) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म पर हुई कंट्रोवर्सी के बीच अब इजराइली फिल्ममेकर (Film Maker) नादव लैपिड (Nadav lapid) को गोली मारने की भी बात सामने आ गई है. आइए जानते हैं आखिर किसने कही है ये बात.
इस शख्स ने कही ये बड़ी बात
एक जर्नलिस्ट के द्वारा इजराइली फिल्ममेकर के ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगोंडा और वल्गर कहने पर जब कश्मीरी ब्रह्रामण अशोक पंडित से पूछा तो उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरे हाथ में पिस्टल होती तो मैं उसे गोली मार देता, बाकी लोग जो जूरी में थे वो क्या कर रहे थे स्टेज पर, बाकी लोगों ने क्या किया उस वक्त. कमजोरी तो हमारी ही कि हम सब सुनने के लिए तैयार हो जाते हैं और ब्यूरोक्रेसी के किन लोगों ने उसका चयन किया. मैं इसका डिमांड कर रहा हूं जिन्होंने इसका चयन किया और कौन लोग है जो वो होने नहीं दे रहे है और रीलोकेशन का मुद्दा पूरा सही है और संविधान ने हमें जान बचाने की इजाजत दी हुई है.’ अपनी बात को कहते हुए अशोक पंडित काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.
आपको बता दें कि इस साल रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)’ में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को दिखाया गया है और फिल्म को दर्शकों का बहुत ही प्यार मिला. इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने मुख्य किरदार अदा किए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार कमाई करने में कोई कमी नहीं रखी.
समाचार रीलों
[ad_2]
Source link