Home Entertainment माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर पति डॉ. श्रीराम नेने हुए रोमांटिक, बोले- I LOVE U SO MUCH

माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर पति डॉ. श्रीराम नेने हुए रोमांटिक, बोले- I LOVE U SO MUCH

0
माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर पति डॉ. श्रीराम नेने हुए रोमांटिक, बोले- I LOVE U SO MUCH

[ad_1]

बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ सुपरस्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज अपने स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज माधुरी दीक्षित 55 बरस (Madhuri Dixit 55th birthday) की हो गई हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस माधुरी को जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं. मौका खास है तो भला उनके पति डॉ श्रीराम नेने (Madhuri Dixit Husband Dr. Shriram Nene) इस शानदार दिन को पत्नी के लिए और यादगार कैसे न मनाते. सोशल मीडिया पर डॉ. नेने ने माधुरी के लिए स्पेशल फोटो शेयर करते हुए अपने दिल की बात को एक बार फिर से बयां (Dr Shriram Nene share romantic post) कर दिया है.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति डॉ. श्रीराम नेने (Dr. Shriram Nene) ने उनके बर्थडे पर बेहद प्यारे अंदाज में विश किया है. सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने ने सोशल मीडिया पर अदाकारा को बर्थडे विश करते हुए एक बेहद प्यारा नोट लिखा है.

डॉ. श्रीराम नेने पोस्ट में क्या लिखा?
डॉ. श्रीराम नेने ने सोशल मीडिया पर अदाकारा संग एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की बधाई, मेरी पत्नी, मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हें जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ मिले. आपको शानदार जन्मदिन और आने वाले कई अद्भुत वर्षों की शुभकामनाएं.’

माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित जन्मदिन, माधुरी दीक्षित 55 वां जन्मदिन, माधुरी दीक्षित पति, डॉ श्रीराम नेने, डॉ श्रीराम नेने ने माधुरी दीक्षित के लिए रोमांटिक पोस्ट साझा की, सोशल मीडिया, वायरल समाचार, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का जन्मदिन

डॉ श्रीराम नेने का माधुरी दीक्षित के लिए पोस्ट.

फैंस बरसा रहे हैं प्यार
बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित संग श्रीराम नेने की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है. तस्वीर को शेयर करे कुछ ही देर ही हैं, लेकिन सिर्फ 1 ही घंटे में तस्वीर पर 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कॉमेंट करते हुए उन्हें बर्थडे की ढेरों बधाई दी हैं.

15 मई 1967 में मुंबई में हुआ था जन्म
माधुरी 15 मई 1967 में मुंबई में ही पैदा हुई हैं. 55वां जन्मदिन बना रहीं माधुरी को देख यकीन करना मुश्किल है कि वह 55 साल की हैं. बढ़ती उम्र के साथ माधुरी और भी खूबसूरत और ग्रेसफुल होती जा रही हैं.

माधुरी दीक्षित की कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की नेट वर्थ करीब 250 करोड़ के करीब है. माधुरी आज भी किसी फिल्म के 4 से 5 करोड़ कर चार्ज करती हैं. साथ ही रियलिटी शो का एक सीजन जज करने के 24 से 25 करोड़ लेती हैं. इसके साथ ही उनके पास कई ब्रांड्स के एंडोर्समेंट भी हैं.

टैग: माधुरी दिक्षित

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here