Home Entertainment माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को एक साथ देख फैंस को आई ‘दिल तो पागल है’ की याद

माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को एक साथ देख फैंस को आई ‘दिल तो पागल है’ की याद

0
माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को एक साथ देख फैंस को आई ‘दिल तो पागल है’ की याद

[ad_1]

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और शाहरुख खान ने ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai) में अभिनय किया था, जिसे एक कल्ट मूवी का दर्जा मिला हुआ है. फिल्म में निशा की भूमिका निभाने वाली लोलो उर्फ करिश्मा कपूर ने रविवार को को-एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

बॉलीवुड की दो खूबसूरत एक्ट्रेस एक बार फिर से साथ आई हैं. फोटो में दोनों को खूबसूरत पोज देते हुए देखा जा सकता है. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में माधुरी को अपना ‘ऑल टाइम फेवरेट’ बताया है. करिश्मा ने यह फोटो करीब 5 घंटे पहले शेयर की है, जिस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

करिश्मा ने माधुरी को बताया ‘ऑल टाइम फेवरेट’
करिश्मा जहां कलरफुल पैंटसूट पहने हुए नजर आईं, वहीं माधुरी दीक्षित ने हल्के हरे रंग की साड़ी में लोगों का दिल जीत लिया. तस्वीर में दोनों स्टनिंग लग रही हैं. करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘देखो मैं स्टूडियो में किससे टकराई, मेरे ऑल टाइम फेवरेट माधुरी दीक्षित जी.’

Madhuri Dixit, Karisma Kapoor, Dil To Pagal Hai, Karisma Madhuri Reunion, Karisma Kapoor Instagram, Madhuri Dixit Instagram, Madhuri karisma Photo, करिश्मा कपूर माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर फोटो, करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम, दिल तो पागल है

फिल्म ‘दिल तो पागल है’ 1997 में रिलीज हुई थी. (Instagram/therealkarismakapoor)

करिश्मा और माधुरी ने बिखेरा था अपना जादू
फोटो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, ‘दिल तो पागल है पार्ट 2’, जबकि एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘प्योर मैजिक, दिल तो पागल है.’ एक तीसरे फैन ने फिल्म से उनके कैरेक्टर का नाम लेते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘दिल तो पागल है’ की निशा और पूजा.’ एक अन्य फैन ने कहा, ‘दिल तो पागल है की वाइब्स आ रही है.’ एक इंस्टाग्राम यूजर का कहना है, ‘वाह पूजा और निशा. दो ब्यूटी क्वीन.’ करिश्मा और माधुरी ने 90 के दौर में अपना जादू बिखेरा था. आज भी उनके निभाए किरदार दर्शकों के दिलों में बसते हैं.

यश चोपड़ा ने ‘दिल तो पागल है’ को किया था डायरेक्ट
यश चोपड़ा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ को डायरेक्ट किया था. फिल्म में माधुरी और करिश्मा कपूर के अलावा शाहरुख खान भी हैं. फिल्म में माधुरी के बचपन के दोस्त के रूप में अक्षय कुमार का भी खास रोल है. फिल्म की काफी तारीफ हुई थी. यह एक ब्लॉक बस्टर फिल्म थी. यह एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें शाहरुख, अक्षय, माधुरी और करिश्मा साथ नजर आए थे.

टैग: करिश्मा कपूर, माधुरी दिक्षित, Shah rukh khan

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here