[ad_1]
सेलेब नाम का अनुमान लगाएं: फोटो में अपनी मां के साथ बैठे ये दो क्यूट से बच्चे बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हैं. भाई एक्टर (Bollywood Actor) है तो बहन जानी मानी डायरेक्टर (Bollywood Top Director) है. हाल ही में फोटो में दिखने वाले इस बॉलीवुड स्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दूसरी शादी रचाई है. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बीते दिन 19 फरवरी की दोपहर में इस एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी दुल्हनिया बना लिया है. इस एक्टर ने अपनी शादी बेहद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच खंडाला (Khandala) के एक वेन्यू में की है.
एक्टर की शादी में इनके खास दोस्त ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने माता-पिता के साथ पहुंचे, तो वहीं दुल्हनिया की साइड से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी इस खास जश्न का हिस्सा रहीं. इतने सारे हिंट्स के बाद भी अगर आप इस एक्टर को न पहचान पाए हो तो पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
वैसे अधिकतर लोग तो इस चेहरे को पहचान गए होंगे लेकिन जो अभी तक इन्हें न पहचान पाया हो उनके लिए बता दें, फोटो में दिख रही इस भाई-बहन की जोड़ी का नाम फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) है. बीते दिन 19 फरवरी को फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर (Shibani Dandekar) को अपना जीवनसाथी बनाया है. शिबानी डांडेकर और फरहान अख्तर 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बीते दिन से फरहान अपनी शादी को लेकर चर्चाओं के बाजार में छाए हुए हैं.
बता दें फरहान अख्तर जाने-माने लेखक और कवि जावेद अख्तर के बेटे हैं. फरहान की मां का नाम हनी ईरानी है, जो कि बॉलीवुड की अदाकारा भी रह चुकी हैं. फरहान की पहली शादी स्टाइलिश अधुना अख्तर से हुई थी. उनकी दो बेटियां भी हैं जिनका नाम है शाक्या और अकीरा. फराह ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. फरहान ने अपना एक्टिंग डेब्यु फिल्म दिल चाहता है से किया था. यह फिल्म काफी ज्यादा हिट साबित हुई थी जिसके बाद से फरहान अख्तर का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गया.
[ad_2]
Source link