[ad_1]
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का रिश्ता लगभग 17 साल चला लेकिन 17 साल साथ रहने के बाद इन्होंने जब अलग होने का फैसला किया तो ये इतना आसान नहीं था. क्योंकि उस वक्त दोनों के ऊपर एक संयुक्त जिम्मेदारी भी थी वो भी बेटे अरहान की. अरहान खान उस वक्त महज 12 साल के थे और इस उम्र में बेटे मां और पिता दोनों की जरूरत होती है. लेकिन अरबाज़ और मलाइका दोनों को उस वक्त एक दूसरे से दूर होना ही सही लगा लिहाजा अरहार की कस्टडी मिली मलाइका अरोड़ा को.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज़ खान ने अपने तलाक और बेटे अरहान को लेकर खुलकर बात की थी तब उन्होंने बताया था कि मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी क्यों नहीं मांगीं. अरबाज़ खान ने इस इंटरव्यू में बताया कि जिस वक्त उनका तलाक हुआ तो अरहान केवल 12 साल के थे. लेकिन घर में जो कुछ हो रहा था वो उसे समझ रहे थे. वहीं उन्होंने ये भी माना कि एक बच्चा जब बड़ा हो रहा होता है तो उसे मां की जरूरत सबसे ज्यादा होती है. यही कारण था कि उन्होंने कभी भी बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ाई नहीं की. और आपसी सहमति से ये तय हो गया कि अरहान मलाइका अरोड़ा के साथ ही रहेंगे.
19 साल के हो चुके हैं अरहान
फिलहाल अरहान खान 19 साल के हो चुके हैं और हर बात को अच्छे से समझते हैं. वो पढ़ने के लिए विदेश गए हैं. अरहान जितना करीबी मां मलाइका के हैं उतनी ही अच्छी बॉन्डिंग वो पिता अरबाज़ खान के साथ शेयर करते हैं. उनके साथ समय बिताते हैं और एक साथ लंच और डिनर पर भी स्पॉट होते रहते हैं. अच्छी बात ये है कि बेटे अरहान की खातिर मलाइका और अरबाज़ भी साथ आने से कभी नहीं हिचकते.
[ad_2]
Source link