Home Entertainment मलाइका अरोड़ा ने अपने लुक से करण जौहर की पार्टी में लूट ली महफिल, लाखों की हील्स में आईं नजर

मलाइका अरोड़ा ने अपने लुक से करण जौहर की पार्टी में लूट ली महफिल, लाखों की हील्स में आईं नजर

0
मलाइका अरोड़ा ने अपने लुक से करण जौहर की पार्टी में लूट ली महफिल, लाखों की हील्स में आईं नजर

[ad_1]

Malaika Arora Wore Heels Worth In Lakhs: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Aror) एक स्टाइलिश क्वीन हैं. बॉलीवुड की फैशनिस्टा शायद ही कभी अपने स्टाइल ऑप्शन से निराश करती हैं. कैजुअल मिनी आउटफिट से लेकर रेड-कार्पेट गाउन तक, मलाइका किसी भी लुक से लाइमलाइट लूट लेती हैं. अब एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अपना अपने नए लुक की झलक साझा की है. इसमें वह ब्राइट ग्रीन रंग के शॉर्ट्स और ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसके अंदर ब्राइट पिंक कलर की ब्रालेट पहनी है. बताते चलें कि मलाइका की यह तस्वीरें बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar’s 50th Birthday Bash) की बर्थडे पार्टी के दौरान की है. बीते 25 मई की शाम करण जौहर के 50वें जन्मदिन के मौके पर ग्रांड पार्टी होस्ट की गई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की थी. इन्हीं में से एक मलाइका अरोड़ा भी थीं, जिन्होंने पार्टी में अपने ग्लैमर से हर किसी का ध्यान खींच लिया. इंटरनेट पर जब मलाइका की तस्वीरें सामने आईं तो उनकी ड्रेस के साथ ही हील्स और हैंड पर्स चर्चा में आ गया.


लाखों की हील्स और एक आईफोन के बरबार हैंड पर्स में हुईं स्पॉट
मलाइका ने ब्राइट पिंक कलर की हील्स पहनी हुई थी, जिस पर ना चाहते हुए भी लोगों का ध्यान जा रहा था. इस दौरान मलाइका ने इटालियन फैशन ब्रांड ‘Versace’ की हील्स पहनी है, जिसकी कीमत कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर 1,60,000 दी हुई है. वहीं अपने ओवरऑल लुक के साथ मलाइका ने Ahikoza ब्रांड का हैंड क्लच कैरी किया है, जिसकी कीमत 1000$ यानी इंडियन करेंसी में 77000 होती है. बता दें कि सोशल मीडिया पर मलाइका अपने अलग हटकर लुक्स और महंगे फैशन सेंस को लेकर अक्सर ही छाई रहती हैं.

यह भी पढ़ें- Anushka Sharma Photoshoot: अनुष्का शर्मा ने करण जौहर की बर्थडे पार्टी में दिखाई अपनी ग्लैमरस अदा, पहनी इतनी महंगी आउटफिट

KRK की कॉन्ट्रोवर्शियल बुक प्रमोट करना अमिताभ बच्चन को पड़ा भारी, फैंस बोले- ‘क्या थी मजबूरी’



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here