Home Entertainment भोजपुरी में आ गया ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’, Neelkamal singh ने एक्ट्रेस सृष्टी उतराखंडी संग होली में मचाया धमाल

भोजपुरी में आ गया ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’, Neelkamal singh ने एक्ट्रेस सृष्टी उतराखंडी संग होली में मचाया धमाल

0
भोजपुरी में आ गया ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’, Neelkamal singh ने एक्ट्रेस सृष्टी उतराखंडी संग होली में मचाया धमाल

[ad_1]

साउथ सिनेमा (South Cinema) स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) ब्लॉकबस्टर रही. इसके सभी गानों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसमें एक गाना श्रीवल्ली था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. ऐसे में अब भोजपुरी में भी नीलकमल सिंह इसी की तर्ज पर नया होली सॉन्ग लेकर आए हैं. जिसके बोल- ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ (Pushpa ki Shrivali) है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों होली गानों की बहार है. एक के बाद एक वीडियो सॉन्ग्स रिलीज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और एक्ट्रेस सृष्टी उत्तराखंडी का गाना ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ का वीडियो भी शामिल हो गया है.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gaana) ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ (Pushpa ki Shrivali) के वीडियो को नीलकमल सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें वो एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं और होली का रंग उड़ा रहे हैं. गाना भले ही भोजपुरी वर्जन (Bhojpuri version) में रिलीज किया गया है मगर इसे साउथ फिल्म (South Films) की तर्ज पर ही फिल्माया गया है. जहां एक्ट्रेस का साउथ स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है वहीं, नीलकमल सिंह का देसी स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं सृष्टी को रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Srivalli) का ‘श्रीवल्ली’ गाने का हुक स्टेप भी करते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही होली का समा बांधने के लिए गाने के वीडियो में चारों तरफ गुलाल भी उड़ाया जा रहा है, जो कि कमाल का है.

वीडियो में नीलकमल सिंह और एक्ट्रेस सृष्टी उत्तराखंडी (Neelkamal Singh-Shrishti Uttrakhandi) के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दोनों ही स्टार्स इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं. इनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस तो कमाल के हैं, जो लोगों का दिल ही जीत रहे हैं. इनके वीडियो को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. गाना ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ (Pushpa ki Shrivali) के वीडियो को रिलीज हुए अभी कुछ ही देर हुई है और इसे अभी तक एक लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

बहरहाल, अगर नीलकमल सिंह के भोजपुरी गाने ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ (Bhojpuri gaana Pushpa ki Shrivali) के मेकिंग की बात की जाए तो इसे नीलकमल सिंह ने ही अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इसे सृष्टि उत्तराखंडी पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है. मैनेजर आदर्श सिंह हैं. कोरियोग्राफर सैंडी जॉन हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, Bhojpuri Holi Gana, Neelkamal Singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here