[ad_1]
बॉलीवुड में 90 के दशक में बनी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और जूही चावला (Juhi Chawla) स्टारर फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Hindi Film Bol Radha Bol) तो आप सभी को याद होगी. ये फिल्म ना केवल हिट हुई थी बल्कि इसके गाने भी कमाल के थे, जो आज तक लोगों की जुबान पर रहते हैं. ऐसे में अब भोजपुरी में खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) और साउथ एक्ट्रेस मेघा श्री (MeghaShree) फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) लेकर आ रहे हैं. इस मूवी से एक्टर का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर जारी किया गया था. अब इस मूवी से दोनों ही लीड स्टार्स का नया लुक जारी किया गया है, जिसमें उन्हें राधा और कृष्ण के गेटअप में देखा जा सकता है.
भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bhojpuri Film Bol Radha Bol) से सामने आए नए लुक ने तो फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है. इस नए लुक में दोनों ही स्टार्स खेसारी लाल यादव और मेघाश्री (Khesari lal yadav-Meghashree) की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं हैं. कृष्ण और राधा के गेटअप में दोनों जच रहे हैं. इससे पहले अभी तक कभी भी खेसारी का ऐसा अवतार नहीं देखने के लिए मिला था. वहीं, मेघाश्री राधा के गेटअप (Meghasgree Radha getup) में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों के लुक से तो नजर हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. इनका नया लुक मन को मोह रहा है और सच में राधा-कृष्ण का एहसास दिला रहा है. फोटोज में इनके बीच की केमिस्ट्री भी राधा-कृष्ण के प्रेम जैसी ही झलक रही हैं. दोनों का साथ में बांसुरी के साथ पोज देना तो कमाल ही लग रहा है.
भोजपुरी की है सबसे बड़ी फिल्म!
मेकर्स की मानें तो कहा जा रहा है कि भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है. खेसारी लाल यादव और मेघाश्री स्टारर फिल्म को निर्माता और सैकड़ों फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव बतौर निर्माता इसका निर्माण कर रहे हैं. इसका निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर में की जा रही है.
यह भी पढ़ें- फागुन में बलमुआ के बिना तड़प रहीं Amrapali Dubey, कहा- ‘फगुनी बयरिया देहिया तूरत बा…’
यह भी पढ़ें- RRR की रिलीज से पहले थिएटरों में बरती जा रही सावधानी, स्क्रीन के सामने ठोकी कीलें, जान लें वजह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, Khesari lal yadav, Khesari lal yadav photos
[ad_2]
Source link