
[ad_1]
2019 में बनी भोजपुरी फिल्म ‘गुंडा’ (Bhojpuri Film Gunda) के निर्माता सिकंदर खान पर फिल्म के एक्टर विनोद यादव (Vinod yadav) ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था, जिसका केस बरेली कोर्ट में पिछले 2 साल से चल रहा था. अब बताया जा रहा है कि इस केस में नया मोड़ आ गया है. इस केस में कोर्ट का फैसला आ गया हैं. जो कि अभिनेता विनोद यादव के हक में आया है. एक्टर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अभिनेता के किए हुए दावे को सही करार दिया है और निर्माता सिकंदर खान पर घोखाधड़ी से पैसे लेने के आरोप को सही ठहराया है, जिसके लिए कोर्ट ने थाना बारादरी के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि इस प्रकरण की पूरी तरह से जांच फिर से की जाए. विवेचना के दौरान पुनः अभिलेखागार में तलब किया जाएगा.
बता दें कि आर्थिक स्थिति खराब बताकर मुंबई के फिल्म निर्माता ने फिल्म के हीरो को झांसे में लेकर भोजपुरी फिल्म ‘गुंडा’ बनाने के लिए 50 लाख रुपये उधार लिए थे. फिल्म हिट होने पर निर्माता ने पैसे देने से इनकार कर दिया. विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की. कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. संजय नगर के रहने वाले फिल्म के हीरो विनोद कुमार यादव के मुताबिक उन्हें अभिनय कला में रुचि है. उनके परिचित महबूब सुकरुल्ला शेख उर्फ सिकंदर खान मुंबई में रहते है, जो फिल्म का निर्माण व निर्देशन करते है.
सिकंदर खान ने आर्थिक स्थिति खराब बताकर भोजपुरी ‘गुंडा’ फिल्म बनाने के लिये 50 लाख रुपये उधार मांगे. झांसे में लेते हुए उसने कहा था कि ‘वह विनोद को हीरो के किरदार की भूमिका देगा, फिल्म से जो कमाई होगी उससे पैसा लौटा देगा, साथ ही मुनाफे में आधा हिस्सा भी देगा. लालच में आए विनोद पैसे देने को तैयार हो गए. सिकंदर खान ने फिल्म का बजट लगभग 83 लाख रुपए बनाया. 2019 में विनोद ने पैसे उधार दे दिए. भोजपुरी फिल्म ‘गुंडा’ पूरे भारत में रिलीज हुई.
शहर के पीलीभीत रोड स्थित मॉल में भी डेढ़ माह तक लोगों द्वारा देखी गई. फिल्म ने पूरे भारत में अच्छी कमाई की. विनोद ने अपना पैसा व मुनाफा मांगा तो वह टहलाने लगा. 13 नवंबर 2019 को आरोपी के खिलाफ एक नोटिस जारी किया. जबाव में आरोपी ने रुपया प्राप्त करना स्वीकार किया, लेकिन पैसे देने से साफ इनकार कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेता, भोजपुरी सिनेमा
[ad_2]
Source link