
[ad_1]
एक यूजर ने लिखा, ‘सो सेक्सी लुक’. दूसरे ने लिखा, ‘अमेजिंग आग लगा दी श्वेता जी आपने’. तीसरे ने लिखा, ‘सेक्सी क्वीन’. चौखे ने लिखा, ‘तुम्हें कितनी बार बोला था कि गर्मी का मौसम आ गया है मत दिखाओ नहीं तो इंस्टाग्राम जल जाएगा’. (Images credit- Shweta Sharma instagram)

श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) के लेटेस्ट फोटोशूट (Shweta Sharma New Photoshoot) ने तो फैंस को क्रेजी कर दिया है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आपको केवल एक ही बार जिंदगी मिलती है, यदि आप इसे सही तरीके से जीते हैं तो यह एक बार ही पर्याप्त है.’ (Images credit- Shweta Sharma instagram)

इनकी तस्वीरों को देख भोजपुरी की नोरा फतेही (Nora Fatehi) कही जाने वाली एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) भी कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पाई हैं और उन्होंने लिखा, ‘हॉटी… आग लगा दी’. वहीं, यूजर्स ने एक से बढ़कर एक कमेंट्स किए. (Images credit- Shweta Sharma instagram)

एक यूजर ने लिखा, ‘सो सेक्सी लुक’. दूसरे ने लिखा, ‘अमेजिंग आग लगा दी श्वेता जी आपने’. तीसरे ने लिखा, ‘सेक्सी क्वीन’. चौखे ने लिखा, ‘तुम्हें कितनी बार बोला था कि गर्मी का मौसम आ गया है मत दिखाओ नहीं तो इंस्टाग्राम जल जाएगा’. (Images credit- Shweta Sharma instagram)

इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने उनके फिगर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘क्या स्ट्रक्चर है… आप बरकरार रख रही हो अमेजिंग’. दूसरे ने लिखा, ‘क्या मस्त फिगर है’. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (Images credit- Shweta Sharma instagram)

आपको बता दें कि श्वेता शर्मा के इंस्टाग्राम (Shweta Sharma instagram Photos) पर 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के कारण उनकी पोस्ट वायरल हो जाती है. ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड अदाएं दिखाई हैं. (Images credit- Shweta Sharma instagram)

इससे पहले भी एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर बोल्ड लुक वाली तस्वीरें शेयर करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने समंदर में ब्लैक कलर की बिकिनी में पोज दिया था. उनकी वो फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. (Images credit- Shweta Sharma instagram)

गौरतलब है कि श्वेता शर्मा भोजपुरी में राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के साथ ‘भउजी के देवरा’ (Bhauji Ke Devra) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ ‘गजब करिहइया’ (Gajab Karihaiya) जैसे म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. इन गानों में एक्ट्रेस ने हुस्न का जलवा बिखेरा था. (Images credit- Shweta Sharma instagram)

श्वेता के ये दोनों ही गानों ने धमाल मचा दिया था. इसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था. इनके दोनों ही म्यूजिक वीडियो आइटम नंबर थे. इनमें उनका आइटम नंबर वाला स्टाइल ही देखने के लिए मिला था. (Images credit- Shweta Sharma instagram)
[ad_2]