Home Entertainment भारती सिंह 12 दिन के बेटे को छोड़ शूटिंग पर लौटीं तो हैरान हुए नेटिजेंस, दे डाली नसीहत

भारती सिंह 12 दिन के बेटे को छोड़ शूटिंग पर लौटीं तो हैरान हुए नेटिजेंस, दे डाली नसीहत

0
भारती सिंह 12 दिन के बेटे को छोड़ शूटिंग पर लौटीं तो हैरान हुए नेटिजेंस, दे डाली नसीहत

[ad_1]

भारती सिंह (Bharti Singh) को पैपराजी ने टीवी शो ‘हुनरबाज’ के सेट पर स्पॉट किया. कॉमेडियन को मां बने ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, पर वे वर्क कमिटमेंट के चलते शो के सेट पर लौट आई हैं. उन्होंने 3 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि वे एक बेटे की मां बन गई हैं.

लोगों को यह बात हैरान कर रही है कि भारती डिलीवरी के 12 दिन बाद काम पर लौट आई हैं. उन्होंने अपने इस कदम से प्रेग्नेंसी से जुड़ी तमाम धारणाओं को तोड़ा है. कॉमेडियन ने पैपराजी के साथ इंटरेक्ट किया और बताया कि वे शूटिंग के चलते ‘हुनरबाज’ के सेट पर लौटी हैं.

भारती काम को लेकर नहीं कर सकतीं कोई समझौता
भारती ने ‘हुनरबाज’ के सेट पर कहा, ‘मेरे बेटा 12 दिन का है, चूंकि काम को लेकर कमिटमेंट किया है तो मुझे इसे पूरा करना है.’ वीडियो में वे पैपराजी को बच्चे के जन्म की खुशी में मिठाई खिलाने की भी बात कर रही हैं. कॉमेडियन ने यह भी बताया कि वे बेटे को अकेला छोड़ने की वजह से काफी रोई भी थीं, पर वे काम को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकतीं.

नेटिजेंस ने दी आराम करने की सलाह
भारती के जज्बे को सलाम करते हुए, कई नेटिजेंस ने वीडियो पर कमेंट करके उनकी तारीफ की है. एक यूजर लिखता है, ‘वे बहुत मेहनती हैं.’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘बॉस लेडी.’ हालांकि, कई लोग उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद दिखे और उन्हें आराम करने की सलाह दी. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह कड़ी मेहनत की बात नहीं है. आपके शरीर को करीब 1 महीने तक आराम करने की जरूरत होती है. यह बच्चे और मां की बॉन्डिंग के लिए भी जरूरी है.’

किसी ने किया जज्बे को सलाम तो किसी ने की आलोचना
भारती सिंह को काम की वजह से 12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़ना पड़ा, इस वजह से वे काफी दुखी भी थीं. कई यूजर ने काम के प्रति उनके जज्बे की तारीफ की, पर कुछ यूजर ने उनके इस कदम की आलोचना भी की. यह वीडियो स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करीब घंटे भर पहले शेयर किया है, जिस पर 32 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

टैग: Bharti Singh



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here