[ad_1]
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने ‘दाढ़ी- मूंछों’ पर किए गए अपने मजाकिया स्टेटमेंट पर सफाई दी है. उन्होंने मांफी मांगते एक वीडियो अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में भारती हाथ जोड़कर माफी मांगती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने कहा का कि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. लेकिन फिर भी अगर किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची है तो वह उसके लिए मांफी मागती हैं.
भारती सिंह ने अपने इस मांफीनामे वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए. अगर मेरी किसी बात से कोई आहत हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर.’
हाथ जोड़कर मांगी माफी
वीडियो में भारती कहती हैं, ‘मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ को लेकर मजाक क्यों उड़ाया. ‘ भारती लोगों से वीडियो देखने की अपील करती हैं. वह बताती हैं वह भी कई बार इस वायरल वीडियो को देख चुकी हैं.
वह आगे कहती हैं,’ मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में कुछ नहीं कहा है कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है. मैंने किसी पंजाबी के लिए नहीं कहा है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. अपनी दोस्त के साथ कॉमेडी कर रही थी. दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है. लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं. मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं.’
जानिए क्या है मामला
बता दें कि हाल ही में भारती सिंह और जैस्मिन भसीन का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था. जिसमें भारती दाढ़ी और मूछों पर कॉमेडी करती दिखाई देखी गई थीं. वीडियो में भारती ने जैस्मिन से मजाक करते हुए कहा, ‘दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं.’
भारती ने भले ही सारी बातें मजाक में बोलीं , लेकिन कुछ लोगों ने उनके स्टेटमेंट को गंभीरता से लिया. यूजर्स भारती के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें ट्रोल करने लगे और उन्हें बुरा भला कहने लगे. वहीं पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने भी भारती के वीडियो पर रिएक्ट किया और अपनी प्रतिक्रिया दी. रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया पर भारती के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पुलिस केस करने का भी फैसला कर लिया है. ऐसे में मामला आगे बढ़ता देख भारती ने वीडियो शेयर कर सफाई दी हैं और हाथ जोड़कर सभी से माफी भी मांग ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: Bharti Singh, जैस्मीन भसीन, टेलीविजन
पहले प्रकाशित : 16 मई 2022, 15:47 IST
[ad_2]
Source link