[ad_1]
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Home Tour Video: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भारती सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर दुनिया भर में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेरा है. भारती (Bharti Singh Video) अपनी हाजिरजवाबी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं, कॉमेडियन के अंदाज के लाखों लोग दिवाने हैं. भारती की लाइफ से जुड़ी हर चीज जानने में उनके फैंस दिलचस्पी दिखाते हैं. हाल ही में भारती (Bharti Singh Social Media) ने फैंस के लिए अपने घर का टूर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भारती सिंह (Bharti Singh Home Tour Video) ने अपने आलीशान घर का वीडियो यूट्यूब (Youtube) चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचियाज पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में भारती हर्ष (Bharti and Haarsh Limbachiyaa) से मिलने उनकी वैनिटी में जाती हैं और फिर उसके बाद वह अपने घर का नजारा दिखाती हैं. भारती घर की एंट्रेस दिखाती हैं, जहां पर मोटिवेशन कोट लगा होता है. इसके बाद भारती घर में एंट्री लेती हैं.
भारती (Bharti Singh) सबसे पहला अपना लिविंग रूम दिखाती हैं, जहां दो बड़े-बड़े काउच रखे होते हैं. भारती लिविंग रूम में बनी अलमारी दिखाती हैं, जिसमें उनकी और उनके दोस्तों की फोटोज रखी होती हैं.
भारती सिंह (Bharti Singh Home Video) इसके बाद अपने घर की बालकनी दिखाती हैं. बालकनी में सिर्फ दो कुर्सियां ही रखी होती हैं जिसको लेकर कॉमेडियन कहती हैं कि उन्हें ज्यादा देर कर घर में मेहमान पसंद नहीं हैं. भारती (Bharti Singh) कहती हैं, वह भी किसी के घर ज्यादा देर नहीं रुकती हैं. उन्हें वही मेहमान पसंद हैं, जो आते हैं खाते-पीते हैं और चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed Family: उर्फी जावेद ने अपनी पर्सनल लाइफ से उठाया पर्दा, तस्वीरों के जरिए कराई परिवार की फैंस से मुलाकात
भारती सिंह (Bharti Singh) होम टूर वीडियो में अपना बेडरूम भी दिखाती हैं. जहां उन्होंने दो बड़े-बड़े काउच रखे होते हैं. भारती (Bharti Singh House) बताती हैं, कि काम खत्म होने के बाद वह और हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) वहीं बैठकर टीवी देखते हैं. भारती ने वीडियो में हर्ष को सोते हुए कैप्चर किया है.
इसी के साथ भारती अपने घर का वो हिस्सा दिखाती हैं जहां बैठकर हर्ष अपना काम करते हैं. भारती (Bharti Singh) का होम टूर वीडियो काफी मजेदार है. कॉमेडियन ने अपने घर में रखी हर छोटी-बड़ी चीज को वीडियो में दिखाया है.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai से भी ज्यादा इस ईरानी मॉडल को खूबसूरत मानते हैं लोग, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश
[ad_2]
Source link