Home Entertainment भाबीजी घर पर हैं: कौन हैं विदिशा श्रीवास्तव, जिन्होंने ‘गोरी मैम’ नेहा पेंडसे को किया रिप्लेस

भाबीजी घर पर हैं: कौन हैं विदिशा श्रीवास्तव, जिन्होंने ‘गोरी मैम’ नेहा पेंडसे को किया रिप्लेस

0
भाबीजी घर पर हैं: कौन हैं विदिशा श्रीवास्तव, जिन्होंने ‘गोरी मैम’ नेहा पेंडसे को किया रिप्लेस

[ad_1]

लंबे वक्त से ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par hain) कि गोरी मैम को रिप्लेस करने वाली हसीना पर क्वेश्चन मार्क लगा हुआ था. लेकिन मेकर्स ने पर्दा उठाते हुए नई गोरी मैम के दीदार करवा दिए है. अनिता भाभी (Anita Bhabhi) के किरदार में नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) को रिप्लेस कर विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) ने अपनी जगह बना ली है.

वैसे यह नई गोरी मैम पुरानी गोरी मैम को खूबसूरती के मामले में अच्छी खासी टक्कर दे रही है. लेकिन दर्शकों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल इस दौरान घूमे जा रहा है कि आखिर यह नई गोरी मैम हैं कौन. सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस लगातार विदिशा श्रीवास्तव के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. उनके नाम को सर्च कर लोग उनकी पढ़ाई, उनके रोल्स और उनकी जिंदगी के बारे में पड़ताल करने में जुटे हैं.

ऐसे में आपकी इस मुसीबत का हल हमारे पास है क्योंकि विदिशा श्रीवास्तव की हर एक खबर हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं. यहां जानेंगे कि विदिशा श्रीवास्तव आखिर हैं कौन… इन्होंने पहले क्या-क्या काम किया है और इन्हें कैसे भाभी जी घर पर हैं कि अनीता भाभी का किरदार मिला.


सबसे पहले तो आपको बता दें कि विदिशा श्रीवास्तव फिलहाल टीवी शो काशीबाई बाजीराव बल्लाल में शिव बाई का किरदार निभा रही हैं. शिव बाई के किरदार के बाद अनिता भाभी बनने के लिए विदिशा काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. हाल ही में विदिशा ने एक लीडिंग टैबलॉयड से बात करते हुए बताया, ‘यह मेरे लिए बेहद बड़ा मौका और बड़ा चैनल भी है. मेकर्स ने इस रोल के लिए काफी सारी एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया तब जाकर मुझे फाइनल किया है. मुझे लगता है कि अनिता भाभी के रोल के लिए में परफेक्ट हूं. भाभी जी घर पर है मेरे करियर का पॉइंट है या यह कहे कि मुझे अभी तक इससे बड़ा ब्रेक कहीं नहीं मिला. कड़ी मेहनत का फल आखिरकार इंसान को मिल ही जाता है.’

वैसे विदिशा को सोशल मीडिया पर यामी गौतम (Yami Gautam) की हमशक्ल कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग का लोहा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा की कई फिल्मों में मनवा चुकी हैं.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here