Home Entertainment ‘भगवा बिकिनी विवाद’ और ‘बायकॉट पठान’ के बीच ‘बेशरम रंग’ को मिले गए 41 मिलियन व्यूज

‘भगवा बिकिनी विवाद’ और ‘बायकॉट पठान’ के बीच ‘बेशरम रंग’ को मिले गए 41 मिलियन व्यूज

0
‘भगवा बिकिनी विवाद’ और ‘बायकॉट पठान’ के बीच ‘बेशरम रंग’ को मिले गए 41 मिलियन व्यूज

[ad_1]

हाइलाइट्स

बिकिनी विवाद में फंसी दीपिका पादुकोण.
फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को होगी रिलीज.

मुंबई। फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को जिस तरह की सकारात्मक सुर्खियां चाहिए थी, वह शायद नहीं मिल रही है, लेकिन फिर भी यह चर्चा का विषय बन चुकी है. कहीं ना कहीं मेकर्स के लिए यह अच्छी बात भी है. पहले फिल्म के वीएफएक्स (VFX) को लेकर हंगामा हुआ था और अब फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को लेकर बवाल कट रहा है. गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का ‘भगवा बिकिनी’ पहनने पर विवाद गहरा रहा है और एक बार फिर ‘बायकॉट पठान’ (# BoycottPathaan) ट्रेंड कर रहा है. इस बीच इस गाने के व्यूज में लगातार इजाफा हो रहा है.

जब भी फिल्म से जुड़ा कोई हंगामा होता है, तो उसके प्रति आम लोगों की रुचि और बढ़ जाती है. लोगों के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिर विवाद क्यों हो रहा है? जब से ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद बढ़ रहा है, तब से इसे देखने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. यही कारण है कि इस गाने को अब तक 41 मिलियिन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

“isDesktop=”true” id=”5054685″ >

कॉपी का भी लगा आरोप
दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने में दीपिका का किलर लुक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. बिकिनी में दीपिका का अलग अंदाज उनके फैंस को आकर्षित कर रहा है. गाने में दीपिका ऑरेंज कलर की बिकिनी में नजर आई हैं और इसी पर विवाद शुरू हो गया है. भगवा रंग के अपमान का अरोप लगाया जा है और कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. उधर, इस गाने पर कॉपी का आरोप भी लग चुका है. चर्चा है कि इस गाने की बीट्स फ्रेंच सॉन्ग राइटर के गाने ‘Makeba’ से चुराई गई हैं. ‘बेशरम रंग’ का म्यूजिक विशाल शेखर ने तैयार किया है. इसे शिल्पा राव और कैरालिसा मोंटेरिया ने गाया है.

Besharam Rang: शाहरुख खान-दीपिका की ‘बेशरम रंग’ में गजब कैमिस्ट्री, ‘लूट लिया मिलके इश्क वालों ने…’

बता दें फिल्म ‘पठान’ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में जॉ अब्राहम भी अहम भूमिका में दिखेंगे.

टैग: दीपिका पादुकोने, Shahrukh khan

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here