Home Entertainment बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करेंगी ऋचा चड्डा! मिला ये बड़ा ऑफर

बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करेंगी ऋचा चड्डा! मिला ये बड़ा ऑफर

0
बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करेंगी ऋचा चड्डा! मिला ये बड़ा ऑफर

[ad_1]

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने वाली ऋचा चड्ढा आज बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर एक से एक फिल्में दी हैं. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के बाद अब वह हॉलीवुड में भी नाम कमाने के लिए तैयार हैं.

खबर है कि एक्ट्रेस ऋचा चड्डा से एक इंटरनेशनल फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है, जिसमें वह भारतीय मूल की एक शाही घुड़साल की मालकिन की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए ऋचा ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. वह इन दिनों घुड़सवारी की प्रैक्टिस कर रही हैं. इससे पहले उनके बॉयफ्रेंड व एक्टर अली फजल भी एक बिग बजट फिल्म में नजर आए थे, जिसके कई पोस्टर्स और वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक अलग ही किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग की ऋचा चड्डा ने खूब तारीफ की थी. इसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि हॉलीवुड में अपने बॉयफ्रेंड अली फजल की सफलता के बाद ही ऋचा को भी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.

अली फजल को कर रही हैं डेट
इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि ऋचा चड्डा और अली फजल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए इजहार-ए-इश्क करते दिखाई देते हैं. ऐसे में फैंस को भी इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. बात ऋचा के वर्क फ्रंट की करें तो जल्द ही वह कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ‘फुकरे 3’ में अपने मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है. इस फिल्म में वह अपने पार्टनर अली फजल के साथ नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें-

ऑस्कर नाइट में ‘थप्पड़ कांड’ के बाद विल स्मिथ ने उठाया बड़ा कदम, दिया अकैडमी से इस्तीफा

कपिल शर्मा शो से विदा ले रही हैं सुमोना चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने सुनाया अपना फैसला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here