[ad_1]
बॉलीवुड अभिनेता शिक्षा: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों के ज़रिए फैंस का मनोरंजन किया है. इनके चाहने वालों को हमेशा इनकी हर एक न्यूज का दिल से इंतजार रहता है. आज हम आपको इन सितारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन यानी पढ़ाई लिखाई के बारे में बता रहे हैं.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का फिल्मों में शुरुआती दौर काफी खराब रहा, लेकिन उसके बाद जब उन्हें कामयाबी मिलना शुरू हुई तो फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले अमिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज नैनीताल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.
शाहरुख खान
सिनेमा के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ‘दिवाना’ से की थी. उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और इसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की.
आमिर खान
बॉलिवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आमिर आज हिंदी सिनेमा के टॉप के एक्टर्स में से एक हैं. आमिर की पढ़ाई कई स्कूलों में हुई, लेकिन उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की ही पढ़ाई की.
सलमान खान
बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान एक ऐसे स्टार हैं, जिनका किसी फिल्म में होना ही फिल्म के हिट होने की गारंटी माना जाता है. सलमान खान की स्कूलिंग ग्वालियर के सिंधिया स्कूल और मुम्बई के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेस ग्रैजुएशन करने गए लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
Tabu On Her Wedding: जब शादी को लेकर तब्बू ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अजय देवगन की वजह से मैं आज….
[ad_2]
Source link