Home Entertainment बॉलीवुड एक्टर Paresh Rawal ने 40 साल बाद की ‘घर वापसी’, Dear Father बन मचाया धमाल; देखें धांसू Trailer

बॉलीवुड एक्टर Paresh Rawal ने 40 साल बाद की ‘घर वापसी’, Dear Father बन मचाया धमाल; देखें धांसू Trailer

0
बॉलीवुड एक्टर Paresh Rawal ने 40 साल बाद की ‘घर वापसी’, Dear Father बन मचाया धमाल; देखें धांसू Trailer

[ad_1]

पारेश रावल (Paresh Rawal) गुजराती सिनेमा से अपने कैरियर की शुरुआत की और बाद में वे बॉलीवुड के हंगामा मैन या कहें मायानगरी के बाबू भाई बन गए. वह एक उम्दा अभिनेता और राजनेता बनकर करोड़ो दिलों पर राज करते हैं. अब उन्होंने 40 साल बाद अपने घर मे वापसी की हैं. साल 1982 में फ़िल्म ‘नसीब नी बलिहारी’ में एक्टिंग करने के बाद अब 2022 में फ़िल्म ‘डियर फादर’ से परेश गुजराती सिनेमा में डबल धमाके से वापसी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है.

मिस्ट्रीरियस स्टोरी है डियर फादर
सबसे खास बात ये है कि ये फिल्म खुद परेश रावल के प्ले ‘डियर फादर’ (Dear Father) का फिल्मी वर्जन है जिसकी कहानी काफी रहस्यमयी हैं. गुजराती सिनेमा में अपनी वापसी और खुद के मशहूर प्ले को फिल्म में साकार होते हुए देख एक्टर परेश रावल कहते हैं कि ‘डियर फादर जो नाटक है, वो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं सालो से चाहता था कि इस प्ले पर एक फिल्म बने. मैंने बहुत सारे प्ले किये हुए हैं और करता आ रहा हूं. उनकी स्क्रिप्ट को फिल्म में साकार भी किया है. मैं चाहता था कि इस प्ले की कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक और समाज तक पहुंचे. साथ ही मैं चाहता था कि मैं एक सार्थक और महत्वपूर्ण फिल्म कहानी का हिस्सा बनू जो मेरी मातृ-भाषा में हो. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 40 साल बाद गुजराती सिनेमा में इस फिल्म के जरिए वापसी करने का मौका मिला.’

3 किरदारों के इर्द-गिर्द है डियर फादर की कहानी
फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) के अलावा मुख्य किरदार में गुजराती सिनेमा के मशहूर एक्टर चेतन धनानी और एक्ट्रेस मानसी पारेख हैं. फिल्म की कहानी 3 किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं. जहां एक बूढ़े बाप और उसके बेटे-बहू से रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद और नासमझी की खूबसूरत कहानी है. फिल्म में पिता का किरदार कर रहे परेश का अचानक एक्सीडेंट हो जाता हैं और जब पुलिस छान-बीन के लिए उनके बेटे-बहु के घर पहुंचती हैं तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शक्श हैं वो उनके पिता का हमशक्ल हैं जो हूबहू उनके जैसा दिखता हैं और वही से मोड़ आता है, यहीं से फ़िल्म की असल कहानी शुरू होती है.

दिलों-दिमाग में गहरी छाप छोड़ेगी ‘डियर फादर’
‘Dear Father’ फिल्म को डायरेक्ट किया हैं उमंग व्यास ने और प्रोड्यूस किया रतन जैन और गणेश जैन ने मिलकर किया है. इस प्ले के राइटर स्वर्गीय उत्तम गाडा जी थे. फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. तो परेश जी की अद्भुत अदाकारी और गुजराती सिनेमा के लिए उनका बेइंतहा प्यार और ‘डियर फ़ादर’ की ये अनोखी पेशकश वाकई उनके चाहनेवालो की दिलों- दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ ही जाएगी.

Tags: Paresh rawal

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here