Home Entertainment बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की एक और नेक पहल, अब इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की करेंगे मदद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की एक और नेक पहल, अब इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की करेंगे मदद

0
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की एक और नेक पहल, अब इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की करेंगे मदद

[ad_1]

हाइलाइट्स

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की एक और अच्छी पहल
अब घुटने की बीमारी से पीड़ित मरीजों की करेंगे मदद
मुंबई में कराएंगे जरूरतमंदों का इलाज

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कई सालों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. अब उनकी चैरिटी संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन ने घुटने की बीमारी से पीड़ित रोगियों, सीनियर सिटीजन की मदद के लिए ‘कदम बढ़ाए जा’ अभियान शुरू किया है. लॉन्च के मौके पर सोनू सूद ने कहा कि घुटने के जोड़ों से जुड़ी परेशानी ऑस्टियोआर्थराइटिस 50 साल की उम्र के बाद आम हो जाती है. गंभीर मामलों में रोगी को दर्द से राहत देने और घुटने के जोड़ में आई विकृति को ठीक करने के लिए टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता होती है.

सोनू सूद ने कहा कि हर कोई समय पर इलाज का खर्च नहीं उठा सकता है, क्योंकि सर्जरी की लागत काफी अधिक है. ‘कदम बढ़ाए जा’ पहल के साथ सूद चैरिटी फाउंडेशन ऐसे रोगियों को फिर से सामान्य लाइफ जीने में मदद करेगी.

बुजुर्गों की मदद करेंगे सोनू सूद

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद का कहना है कि जब मैं अपने बच्चों को चलना सिखाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को खुद चलने में असमर्थ देखता हूं तो मुझे बहुत पीड़ा होती है. यह मेरी समझ से परे है कि लोग अपने माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता क्यों नहीं करते हैं, हमारा समाज बुजुर्गों के लिए कुछ क्यों नहीं करता है.

Sonu Sood, Sonu Sood latest news, Sonu Sood news in hindi, Sonu Sood Kadam Badaye Ja campaign, what is Kadam Badaye Ja campaign, knee replacement surgery, Bollywood news, latest Bollywood news, Bollywood news in hindi, सोनू सूद , सोनू सूद  न्यूज, सोनू सूद  ट्विटर

‘कदम बढ़ाए जा’ अभियान को लेकर सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडर पर भी पोस्ट किया है. (Credit-@SonuSood)

ये भी पढ़ें: जूस शेयर करते हुए सोनू सूद के साथ हुआ भेदभाव, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को भी नहीं आई दया, देखें VIDEO

सोनू सूद ने कहा,’इस अभियान के साथ मैं इस अंतर को पाटने का इरादा रखता हूं. मैं नहीं चाहता कि कोई बुजुर्ग अपने इलाज से वंचित रहे. आखिर हम उनकी वजह से यहां हैं. हम उन्हें कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं. सूद चैरिटी फाउंडेशन का दावा है कि टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता वाले रोगियों की मुफ्त सर्जरी कराई जाएगी. सभी ऑपरेशन मुंबई में होंगी.

टैग: मनोरंजन समाचार।, सूद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here