[ad_1]
अनेक बॉक्स ऑफिस संग्रह: मशहूर हिंदी फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा और सुपरस्टार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की जोड़ी इस बार कमाल दिखाने से चूक गई. इसका साफ उदाहरण पेश करता है इनकी फिल्म अनेक (Anek) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. दरअसल एक्शन पैकेज आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक उम्मीदों के मुताबिक दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. या यह कह लीजिए की एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के साये में अनके कहीं गुम हो के रह गई.
दूसरे दिन महज इतने करोड़ ही कमा सकी अनेक
बॉलीवुड फिल्म अनेक के दूसरे दिन का टोटल कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके तहत आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 2-3 करोड़ के आस-पास की कमाई की है. ऐसे में इस शुक्रवार को रिलीज हुई अनेक की दो दिन की टोटल कमाई 4 करोड़ रुपए दर्ज की गई है. लगभग 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी अनेक लिए यह एक बैक फायर है. अब यह कहा जाना गलत नहीं होगा की आयुष्मान खुराना के करियर में अनेक सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनने की करार पर है. नॉर्थ ईस्ट इंडिया की कहानी को दर्शाती अनेक के लिए अपने बजट के बराबरी का भी कलेक्शन करना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा है.
पहले दिन की कमाई से तस्वीर हो गई थी साफ
गौरतलब है कि अनेक स्टार एक्टर आयुष्मान खुराना के करियर की पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली इकलौती फिल्म है. पहले दिन इस फिल्म ने महज 1.75 रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. जिससे यह साफ हो गया था, कि यह आयुष्मान की एक्शन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी. दूसरी तरफ अनीज बज्मी के डायरेक्शन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 का क्रेज फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा. जिसकी वजह से अनेक उम्मीद के तहत दर्शक नहीं जुटा पाई.
Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर नहीं हुए Munawar Faruqui, इस कारण से करेंगे लेट एंट्री!
[ad_2]
Source link