[ad_1]
Urvashi Rautela Attachment For Rishabh Pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर किए गए अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के एक्सीडेट के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया है. इसके बाद से यूजर्स यही कह रहे हैं कि उर्वशी का दिल ऋषभ पंत के लिए धड़कता है. वैसे साल 2019 में दोनों के इश्क के खूब चर्चे थे लेकिन ऋषभ ने 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर कर सारी अफवाहों को बेसलेस करार दे दिया था. हालांकि उर्वशी लगातार ऋषभ बिना नाम लिए और बिना टैग किए क्रिकेटर के लिए अपने इश्क को बयां करती रही हैं.
उर्वशी ने ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद लिखा ये ट्वीट
फिलहाल उर्वशी ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद शुक्रवार की शाम को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लिखा था, “मैं तुम्हारे और तुम्हारे परिवार की सेहत के लिए दुआ करती हूं.” उर्वशी ने अपने इस ट्वीट में ऋषभ का ना तो नाम लिया और ना ही उन्हें टैग ही किया था लेकिन फैंस का कही मानना है कि उनका ये ट्वीट क्रिकेटर और उनकी फैमिली के लिए ही था.
मैं आपके और आपके परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) 30 दिसंबर, 2022
टी 20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के पीछे पहुंची गईं थीं आस्ट्रेलिया
टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत जब आस्ट्रेलिया पहुंचे थे तो उर्वशी भी उनके पीछे-पीछे वहां पहुंच गई थीं.उन्होंने अपने फ्लाइट की तस्वीरें भी शेयर की थी. इसके बाद उर्वशी ने आस्ट्रेलिया से कई ऐसी पोस्ट की जिनसे यूजर्स ने यही कहा कि वे ऋषभ पंत के प्यार में हैं.
आस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान उर्वशी ने कई बार बयां किया दिल का हाल
उर्वशी ने अपने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कई बार शेरो-शायरी के जरिए भी अपना हाल-ए दिल बया किया था. वहीं इस दौरान उनके मांग में सिंदूर लगे हुए और मंगलसूत्र के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इनमें खास बात कैप्शन था जिसमें उन्होंन लिखा था, ” प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता! सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए,उम्रभर का साथ पिया तुमसे !” उर्वशी की इस पोस्ट को देखकर यूजर्स ने यही कहा था कि मैडम ने पंत के लिए ही ये साजो श्रृंगार किया है और वे उनकी होने के लिए बेकरार हैं
2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी ऋषभ को चियर करती नजर आई थीं उर्वशी
वहीं पहले पिछले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उर्वशी दुबई के मैदान पर ऋषभ पंत को चीयर करने पहुंचीं थीं. पाकिस्तान के खिलाफ हुए उस मैच में पंत ने 39 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि टीम इंडिया उस मैच को 10 विकेट से हार गई थी. इससे पहले भी कई बार उर्वशी स्टेडियम में मैच देखते हुए स्पॉट की गई हैं. जिससे ये साफ जाहिर होता है कि उर्वशी के दिल में ऋषभ पंत के लिए प्यार ही प्यार है.
ऋषभ पंत की लाइफ में उर्वशी नहीं कोई और है
बता दें कि साल 2018 में ऋषभ पंत के साथ उर्वशी रौतेला की डेटिंग की खूब खबरें उड़ी थीं. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया. हालांकि, एक साल बाद ऋषभ पंत ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में हैं. कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत का नाम लिए बगैर एक बयान दिया था, तब से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे का नाम लिए बिना कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट करने लगे, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हालांकि, कुछ समय तक यह सिलसिला बंद हो गया.
ये भी पढ़ें:-Animal First Look: रणबीर कपूर के फैंस को न्यू ईयर का तोहफा, ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक आज आधी रात होगा जारी
[ad_2]
Source link