[ad_1]
बॉलीवुड के ‘दबंग’ कह लें या फिर ‘भाईजान’ गजब की फैन फॉलोइंग है सलमान खान (Salman Khan) की. पिछले 3 दशकों से वह लगातार अपनी जबरदस्त अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई सुपरहित फिल्में भी दीं, तो कई बार फ्लॉप भी साबित हुए, लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में उनका कोई जोड़ नहीं. सलमान की रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक काफी फेमस रहे हैं, उनकी रियल लाइफ की ही खुद ऐसी-ऐसी कहानियां, जो शायद उनकी रील लाइफ से भी हिट रही है.
इसी कड़ी में आज हम आपको सलमान खान की एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जान शायद आप हैरान तो हो ही जाएंगे, साथ ही साथ आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी और ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं, कि इस बात को बताते-बताते खुद सलमान खान भी सबके सामने रो पड़े थे. अब आप सोच रहे होंगे कि हम बात सलमान की कर रहे हैं, तो इसमें बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी का तार कैसे जुड़ा है. अब ये बातें जानने के लिए आपको अबू धाबी जाना होगा, जी हां ये कहानी शुरू होती है इस साल के IIFA से, जिसका आगाज अबू धाबी में हुआ था.
Suniel Shetty ne diya ek aise mauke par सलमान खान ka saath, ki woh yaad karte karte bhar aayi Bhai ki aankh.
Dekhiye #आईफा अवार्ड्स on 25th June, raat 8 baje aur #ग्रीन कार्पेट shaam 6 baje, only on #ColorsTV.@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Vyxc6RzgQJ
– कलर्स टीवी (@ColorsTV) 21 जून 2022
बता दें, IIFA अवॉर्ड्स अब आप 25 जून को कलर्स चैनल पर देख पाएंगे और इसी अवॉर्ड्स का एक वीडियो क्लिप कलर्स ने ट्वीट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इसी क्लिप को देखकर सलमान खान के फैंस भावुक हो रहे हैं. दरअसल, इस क्लिप में शो को होस्ट कर रहे रितेश देशमुख सलमान से पूछते हैं कि सलमान भाऊ आपकी जिंदगी का सबसे यादगार पल कौन सा है? इसी बात पर सलमान अपनी जिंदगी की वो कहानी सबको सुनाते हैं कि सबकी आंखें नम हो जाती है.
सलमान कहते हैं, ‘काफी साल पहले पैसे वैसे नहीं हुआ करते थे और सुनील शेट्टी अन्ना की एक दुकान थी, तो एक दिन मैं चलगा गया वहां पर, अब महंगी दुकान थी.. मैं एक टीशर्ट के साथ एक जींस नहीं खरीद सकता था. तो मैंने सिर्फ एक जींस वहां से खरीदा और सुनील देख रहा था कि मेरे पास पैसे नहीं थे, तो उन्होंने एक टीशर्ट अपने ओर से मुझे दिया और उसने देखा कि मेरी नजर एक पर्स पर थी, फिर वो मुझे अपने घर लेकर गए और वो भी मुझे दे दी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: सलमान खान, सुनील शेट्टी
प्रथम प्रकाशित : 23 जून 2022, 00:12 IST
[ad_2]
Source link