Home Entertainment फिर पर्दे पर लौट रही ‘स्त्री’, अगले पार्ट की तैयारी शुरू! डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया खुलासा

फिर पर्दे पर लौट रही ‘स्त्री’, अगले पार्ट की तैयारी शुरू! डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया खुलासा

0
फिर पर्दे पर लौट रही ‘स्त्री’, अगले पार्ट की तैयारी शुरू! डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया खुलासा

[ad_1]

डायरेक्टर अमर कौशिक इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया का प्रमोशन में व्यस्त हैं. अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अमर कौशिक ने अपनी फिल्म स्त्री के अगले पार्ट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. अमर कौशिक ने बताया कि भेड़िया फिल्म के बाद स्त्री-2 की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

इंटरव्यू में अमर कौशिक ने किया खुलासा
स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक ने Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में अगले पार्ट स्त्री-2 को लेकर खुलासा किया है. अमर कौशिक ने बताया कि हमने स्त्री की शूटिंग के दौरान ही अगले पार्ट के लिए हिंट छोड़ी थी. लेकिन इसको लेकर अभी तक हमने कोई काम शुरू नहीं किया है.

अमर कौशिक ने कहा कि भेड़िया के बाद स्त्री-2 को लेकर सोचेंगे. हालांकि अमर ने यह भी कहा कि हम केवल इसलिए फिल्म नहीं बनाएंगे कि लोग चाहते हैं कि हम फिल्म का सीक्वल बनाएं. हम इसको लेकर सही स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. हमने एक लंबे इंतजार के बाद आइडिया हासिल कर लिया है. अब इसकी स्क्रिप्ट पर काम होना बाकी है. हम अब इस स्त्री-2 को लेकर सोच रहे हैं.

2018 में रिलीज हुई थी फिल्म स्त्री
बता दें कि अमर कौशिक डायरेक्टेड फिल्म भेड़िया साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट हुई थी. इस फिल्म राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

25 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म भेड़िया
अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया भी 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया था. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी चर्चा है.

टैग: बॉलीवुड नेवस

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here