[ad_1]
शाहिद कपूर बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक कई सारी हिट फिल्में दी हैं. उन्हीं फिल्मों में से एक नाम है ‘Kabir Singh’ का. यह फिल्म साल 2019 मे रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट अभिनेत्री कियारा आडवाणी नज़र आईं थीं. वहीं इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. साथ ही शाहिद कपूर और कियारा अडवानी की केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था.
कबीर सिंह को रिलीज़ हुए 3 सालों का समय हो चुका है. वहीं अब खबर है कि मेकर्स इसका दूसरा पार्ट भी लेकर आने वाले हैं. दरअसल इस फिल्म को मुराद खेतानी और भुषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. वहीं अब हाल ही में इन दोनों ने कबीर सिंह के सिक्वल पर बात की है.
आने वाला है कबीर सिंह का सिक्वल?
दरअसल, 20 मई को कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टैरर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज़ हुई है. जिसे मुराद खेतानी और भुषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यस किया है. यह फिल्म दर्शकों के खूब पसंद आ रही है. जिसके सक्सेस को ये दोनों को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
भूल भुलैया 2 के सक्सेस के बाद इन दोनों ने पिंकविला से बातचीत की. जहां इनसे फूछा गया कि वो कौन सी फिल्में होगीं जिसका आगे आप सिक्वल लेकर आएगें. इस सवाल का जवाब देते है दोनों ने इस बात का ज़िक्र किया कि कबीर सिंह एक आईकॉनिक कैरेक्टर है, और आगे इसका अगला पार्ट लाया जा सकता है.
इन फिल्मों के सिक्वल पर भी की बात
आगे जब प्रोड्यूसर मुराद खेतानी और भुषाण कुमार से पूछा गया कि क्या भूल भुलैया का पार्ट 3 भी आएगा. तो इस बारे में बात करते हुए दोनों ने कहा हम इस फ्रेंचाइजी को ज़रूर आगे लेकर जाएगें. इस बारे में और जानकारी सही समय आने पर दी जाएगी.
वहीं आगे मुराद खेतानी ने आशिकी के सिक्वल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भुषण कुमार को आशिकी 3 भी ज़रूर लेकर आना चाहिए, वो इसे देखना बेहद पसंद करेगें. बता दें आशिकी 2 को साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें आदित्या रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आए थे. इस फिल्म को भुषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था.
[ad_2]
Source link