Home Entertainment पॉप सिंगर शकीरा स्टार बॉयफ्रेंड जेरार्ड पिक के 12 साल पुराने रिश्ते का हुआ अंत, स्टार फुटबॉलर ने दिया धोखा: रिपोर्ट्स

पॉप सिंगर शकीरा स्टार बॉयफ्रेंड जेरार्ड पिक के 12 साल पुराने रिश्ते का हुआ अंत, स्टार फुटबॉलर ने दिया धोखा: रिपोर्ट्स

0
पॉप सिंगर शकीरा स्टार बॉयफ्रेंड जेरार्ड पिक के 12 साल पुराने रिश्ते का हुआ अंत, स्टार फुटबॉलर ने दिया धोखा: रिपोर्ट्स

[ad_1]

मुंबईः पॉप सिंगर शकीरा (Shakira) की पर्सनल लाइफ में इन दिनों हलचल मची हुई है. शकीरा और जेरार्ड पिक (Gerard Pique) के अलग होने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. दोनों करीब 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. 2010 से साथ रह रहे इस कपल के दो बच्चे भी हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि शकीरा ने जेरार्ड से अलग होने का फैसला (Shakira Gerard Pique Breakup) कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जेरार्ड शकीरा ने पिक पर किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में होने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है, यही वजह है कि शकीरा अब अपने स्टार फुटबॉलर बॉयफ्रेंड से अलग रह रही हैं.

समाचार पञ की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शकीरा ने पिक को एक अन्य महिला के साथ देख लिया था, जिसके चलते उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से अलग होने का फैसला किया है. वहीं जेरार्ड पिछले कुछ समय से शकीरा से अलग बार्सिलोना के केल मुन्टानेर में रह रहे हैं. बता दें, शकीरा जेरार्ड से 10 साल बड़ी हैं. जेरार्ड का जन्म साल 1987 में स्पेन के बार्सिलोना में हुआ था, वहीं शकीरा का जन्म 1977 में कोलंबिया में हुआ था.

हॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक
शकीरा और स्टार फुटबॉलर जेरार्ड पिक हॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. हालांकि, दो बच्चों के पैरेंट्स होने के बाद भी दोनों ने अब तक शादी नहीं की है. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच खूब पसंद की जाती है. सोशल मीडिया पर भी शकीरा-जेरार्ड की लवी-डवी तस्वीरें छाई रहती हैं. ऐसे में स्टार कपल के फैंस के लिए ये खबर बेहद निराशाजनक है. सोशल मीडिया पर भी यूजर शकीरा और जेरार्ड के ब्रेकअप को लेकर निराशा व्यक्त कर रहे हैं.

फीफा वर्ल्ड कप 2010 के दौरान हुई थी मुलाकात
शकीरा और जेरार्ड की पहली मुलाकात फीफा वर्ल्ड कप 2010 के दौरान हुई थी. फीफा वर्ल्ड कप 2010 के ऑफिशियल सॉन्ग वाका-वाका सॉन्ग की शूटिंग के दौरान दोनों मिले, जहां इनकी दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. शकीरा ने इस गाने को गाया और इस पर परफॉर्म भी किया था. वहीं जेरार्ड भी इस वीडियो का हिस्‍सा थे. दोनों करीब 12 साल से रिलेशनशिप में थे. इस कपल के बीच जो सबसे कॉमन चीज है, वो है इनका बर्थडे. दोनों का बर्थडे 2 फरवरी को ही आता है.

टैग: हॉलीवुड, हॉलीवुड सितारे, शकीरा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here