Home Entertainment पुलकित सम्राट ने ली ‘फुकरे 3’ के को-एक्टर वरुण शर्मा के साथ सेल्फी, तो कृति खरबंदा ने यूं जताया प्यार

पुलकित सम्राट ने ली ‘फुकरे 3’ के को-एक्टर वरुण शर्मा के साथ सेल्फी, तो कृति खरबंदा ने यूं जताया प्यार

0
पुलकित सम्राट ने ली ‘फुकरे 3’ के को-एक्टर वरुण शर्मा के साथ सेल्फी, तो कृति खरबंदा ने यूं जताया प्यार

[ad_1]

‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. फिल्म में उनके अलावा अली फजल, वरुण शर्मा (Varun Sharma), ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी जैसे माहिर एक्टर हैं. पुलकित सम्राट ने अब इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं.

फिल्म में वरुण शर्मा हनी चूचा के खास रोल में हैं. पुलकित ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा, ‘भाई भाई.’ फोटो में नेटिजेंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. पुलकित की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने फोटो पर प्यार भरा कमेंट किया है. वे लिखती हैं, ‘मेरे दो अनमोल रत्न.’ फोटो से लगता है कि एक्टर ने फिल्म के सेट से यह तस्वीर शेयर की है.

पुलकित सम्राट, फुकरे 3, हनी चूचा फुकरे 3, पुलकित सम्राट मिरर सेल्फी, पुलकित सम्राट वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट इंस्टाग्राम, पुलकित सम्राट, फुकरे 3, कृति खरबंदा

फिल्म ‘फुकरे 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है. (Instagram/pulkitsamrat)

फैंस ‘फुकरे 3’ को लेकर हैं एक्साइटेड
फैंस कमेंट करके फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘ईस्ट और वेस्ट चूचा इज द बेस्ट.’ दूसरा फैन लिखता है, ‘सर, सच में आप सबकी कॉमेडी मस्त लगी और आपके बोलने का जो स्टाइल है, वह बहुत बढ़िया है.’ तीसरा फैन कमेंट करता है, ‘मैं चाहता हूं कि ये फिल्म हिट जो जाए.’

फिल्म ‘फुकरे 3’ की शुरू हुई शूटिंग
पुलकित सम्राट ने रविवार को फैंस को ‘फुकरे 3’ की शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे क्लैपरबोर्ड पकड़े हुए दिख रहे थे. दूसरी फोटो में, उनके को-एक्टर वरुण शर्मा और मनजोत सिंह शामिल थे.

वरुण शर्मा ने मनजोत सिंह के साथ शेयर की थी फोटो
एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘फुकरे 3 आपकी सेवा में!’ पोस्ट में कई सेलेब्स और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, क्रिकेटर सुरेश रैना, सोफी चौधरी समेत तमाम लोगों ने पुलकित की पोस्ट पर कमेंट किया. इससे पहले, वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में हवाई जहाज के अंदर बैठे ‘फुकरे’ के को-एक्टर मनजोत सिंह के साथ सेल्फी शेयर की थी.

टैग: Pulkit samrat

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here