
[ad_1]
मुंबईः संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने जब से सोशल मीडिया पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) से शादी करने का ऐलान किया है, हर कोई ये जानने को बेताब है कि ये सेलिब्रिटी कपल कब शादी (Sangram Singh Payal Rohatgi Wedding) के बंधन में बंधेगा. पायल रोहतगी के ‘लॉकअप’ में रहने के दौरान ही संग्राम सिंह ने उनसे शादी को लेकर अपने प्लान का खुलासा किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दोनों जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर वह कौन सी तारीख होगी, जिसमें दोनों सात फेरे लेंगे. इस बीच खुद संग्राम सिंह ने वेडिंग डेट का और इससे जुड़ी डिटेल का खुलासा किया है.
ईटाइम्स के साथ बातचीत में संग्राम सिंह ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि वह 9 जुलाई 2022 को शादी करने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह एक्साइटेड होने के साथ-साथ नर्वस भी हैं. क्योंकि, अब वह पायल के साथ एक नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं.
इंटरव्यू में संग्राम सिंह कहते हैं – ‘मैं पायल से शादी को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड और नर्वस हूं. हम काफी समय से एक साथ हैं और अब शादी करने जा रहे हैं. शादी जिंदगी का बहुत बड़ा पहलू होता है. हमे उम्मीद है कि हम साथ में खुश रहें, क्योंकि हम एक साथ नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं.’
परिवार ने की वेडिंग डेट चुनने में मदद
अपनी शादी के बारे में आगे बात करते हुए संग्राम सिंह ने कहा- ‘पायल और मैं 9 जुलाई को शादी करने वाले हैं. मेरी मां और बहन ने वेडिंग डेट को चुनने में हमारी मदद की है. हम अभी वेन्यू डिसाइड करने में जुटे हैं. हम एक इंटीमेट सेरेमनी में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. उम्मीद है अहमदाबाद या उदयपुर में हम सात फेरे ले सकते हैं.’ संग्राम की बातों से जाहिर है कि दोनों प्राइवेट तरीके से शादी करने वाले हैं, जिसमें सिर्फ उनके करीबी और परिवार ही शामिल होंगे.

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी दोनों जल्दी शादी के बंधन में बंधेंगे. फोटो साभार-@payalrohatgi/Instagram
इसके बाद पायल और संग्राम मुंबई में मनोरंजन और खेल जगत के अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखेंगे, जिसमें कई सितारे शिरकत करेंगे. बता दें, पायल और संग्राम सिंह की मुलाकात 2011 में एक शो सर्वाइवर इंडिया के दौरान हुई थी. तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पायल और संग्राम ने 2014 में इंगेजमेंट भी की थी, लेकिन शादी में दोनों ने काफी समय लिया. दोनों 12 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: मनोरंजन, मनोरंजन समाचार।, Payal Rohatgi
पहले प्रकाशित : मई 27, 2022, 21:45 IST
[ad_2]
Source link