Home Entertainment पहले कुछ ऐसे दिखते थे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल, कभी एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन

पहले कुछ ऐसे दिखते थे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल, कभी एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन

0
पहले कुछ ऐसे दिखते थे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल, कभी एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन

[ad_1]

<पी शैली ="टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, एक बात जो आज भी जस की तस है, वो है जेठालाल बने दिलीप जोशी की लाजवाब एक्टिंग. जी हां, जेठालाल का एपिक किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी आज भी दर्शकों के हॉट फेवरेट हैं. आज हम दिलीप जोशी की ही बात करेंगे और उनके एक थ्रोबैक फोटो के बारे में बताएंगे जो आज से कुछ साल पहले खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

यह फोटो साल 1983 का था, तब से अब तक दिलीप जोशी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन है. अब से कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर आए दिलीप जोशी ने खुद यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘किसी ने मुझे बताया था कि इन्स्टाग्राम पर थ्रोबैक थर्सडे नाम की कोई चीज़ होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए मैं अपनी यह थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर रहा हूं’.

इस तस्वीर के साथ दिलीप जोशी ने यह भी बताया था कि यह तस्वीर कहां की थी. एक्टर के अनुसार, यह पृथ्वी थियेटर्स, जुहू में हुए एक प्ले से पहले की तस्वीर थी. इस तस्वीर में दिलीप जोशी को काउब्वॉय कैप में देखा जा सकता है. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करने से पहले पूरे एक साल तक दिलीप जोशी के पास कोई काम नहीं था. 


 
असल में जिस टीवी सीरियल में दिलीप जोशी काम करते थे वो ऑफ एयर हो गया था. ऐसे में एक्टर के पास कोई काम नहीं था, यहां तक की दिलीप जोशी ने एक्टिंग की फील्ड ही छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि, इसके बाद दिलीप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफर हुआ और देखते ही देखते उनका समय बदल गया.

यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!

‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं ड्रामा क्वीन, यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए वीडियो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here