
[ad_1]
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को आज भले लोग उनके नाम से जानने लगे हो, लेकिन 13 साल पहले एक दौर ऐसा भी था, जब लोग उन्हें अंकिता नहीं बल्कि ‘अर्चना’ के नाम से जानते थे. अंकिता लोखंडे ने 13 साल पहले टीवी डेब्यू किया और शो ‘पवित्र रिश्ता’ के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाकर तुरंत नेम और फेम पा लिया. हाल ही में उन्होंने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ स्टार प्लस के रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) का खिताब अपने नाम किया. दोनों ने फिनाले में बलराज-दीप्ति और नेहा स्वामी-अर्जुन बिजलानी को हराकर, लंबे समय से चले आ रहे इस रिएलिटी शो की ट्रॉफी पर अपना कब्जा (Smart Jodi Winner) जमा लिया. फोटो साभार- @lokhandeankita/Instagram
[ad_2]
Source link