[ad_1]
मुंबई। यूट्यूबर अरमान मलिक भले ही बड़े पर्दे के स्टार नहीं हैं. लेकिन सोशल मीडिया समेत यूट्यूब पर अरमान के लाखों फैन्स हैं. अरमान अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. अरमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की थी. इसके बाद से लगातार अरमान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं.
बीते 2 दिनों से अरमान को ट्रोल किया जा रहा है. दोनों पत्नियों के साथ अपनी जिंदगी के ब्लॉग्स शेयर करने वाले अरमान के लाखों फॉलोअर्स हैं. अरमान भले ही फिल्मों में नहीं आ पाए हैं लेकिन उनकी जिंदगी बेहद फिल्मी है. अरमान को उनकी पत्नी की ही बेस्टफ्रेंड से प्यार हो गया. इसके बाद गुपचुप तरीके से उन्होंने कोर्ट में जाकर शादी रचा ली. अब अरमान की दोनों लवस्टोरियां मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं.
थ्रिल, ड्रामा और रोमांस से भरी है अरमान की लवस्टोरियां
अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ अपनी लवस्टोरीज भी शेयर की हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स के साथ दोनों पत्नियों से मुलाकात के किस्से शेयर करते हुए अरमान ने बताया कि साल 2011 में उनकी मुलाकात पायल नाम की लड़की से हुई थी. पायल बैंक में काम करती थीं और इसी बैंक में अरमान का खाता था. बैंक के किसी काम के चलते दोनों के नंबर एक्सचेंज हो गए और दोस्ती हो गई.
महज 7 दिनों की दोस्ती के बाद ही पायल अपने नए दोस्त अरमान के साथ रहने लगीं थीं. कुछ दिनों साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद दोनों ने बच्चे की प्लानिंग की और पायल प्रेग्नेंट हो गईं. लेकिन बदकिस्मति से पायल का मिस्कैरेज हो गया. इसके बाद साल 2016 में दोनों ने एक बेटे को जन्म दिया.
फिर जिंदगी में आया दूसरा प्यार कृतिका
अरमान और पायल दोनों अपने बेटे के साथ खुशी-खुशी दिल्ली में रह रहे थे. इसी दौरान पायल की एक कॉमन फ्रेंड के जरिए कृतिका नाम की लड़की से दोस्ती हुई. दोनों काफी वक्त साथ बिताने लगे. इसी दौरान पायल और अरमान के बेटे का जन्मदिन आया और पायल ने अपनी दोस्त कृतिका को भी आमंत्रित किया. पार्टी के दौरान अरमान ने सभी के साथ कृतिका की भी तस्वीरें खींची.
तस्वीरें देने के बहाने कृतिका और अरमान का नंबर एक्सचेंज हो गया. इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी. इसी दौरान कृतिका कुछ दिक्कत में फंस गईं और उन्हें पुलिस थाने जाना पड़ा. इस दौरान अरमान ने कृतिका की मदद की और दोनों करीब आ गए. एक दिन अरमान अपनी दोस्त कृतिका को घर छोड़ने जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने कृतिका को प्रपोज कर दिया.
इसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. कुछ बातों के बाद पायल ने भी कृतिका को एक्सेप्ट कर लिया. और तीनों साथ रहने लगे. हालांकि पायल के घरवालों को ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें वापस मायके ले गए. हालांकि कुछ समय बाद पायल वापस लौट आईं. अब तीनों एक साथ रहते हैं. अरमान की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बॉलीवुड नेवस
प्रथम प्रकाशित : 13 दिसंबर, 2022, 18:02 IST
[ad_2]
Source link