Home Entertainment पति का हाथ थामे झूमती-गुनगुनाती दिखीं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor,लंदन से सामने आई ऐसी तस्वीरें

पति का हाथ थामे झूमती-गुनगुनाती दिखीं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor,लंदन से सामने आई ऐसी तस्वीरें

0
पति का हाथ थामे झूमती-गुनगुनाती दिखीं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor,लंदन से सामने आई ऐसी तस्वीरें

[ad_1]

लंदन में गर्भवती सोनम कपूर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंट सोनम की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वह इन दिनों लंदन में पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इस बीच उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में झूमती-गाती नजर आ रही हैं.

सोनम, पत‍ि आनंद आहूजा के साथ लंदन में ब्र‍िट‍िश समर टाइम हाइड पार्क में हुए म्यूज‍िकल फेस्ट‍िवल को अटेंड करने पहुंची. उनके दोस्त इमरान अहमद ने इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद का रोमांटिक वीड‍ियो शेयर किया है. सोनम के दोस्त ने कई फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. यहां दोनों म्यूज‍िकल कॉन्सर्ट में लोगों के साथ गाते नजर आ रहे हैं. सोनम, आनंद का हाथ थामे संगीत को एंजॉय कर रही हैं.


सोनम इंग्ल‍िश सिंगर एडल (Adele) के म्यूज‍िकल कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं. जहां वह सिंगर के साथ गुनगुनाती नजर आ रही हैं. सोनम ब्लैक आउटफ‍िट और ग्लासेज लगाए नजर आईं. ग्रैमी अवॉर्ड विन‍िंग सिंगर Adele का ओपन एयर कॉन्सर्ट था. खुले आसमान के नीचे लाखों फैंस की भीड़ जुटी थी.

एक तस्वीर में सोनम थक जाने के बाद जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं. आनंद इस समय उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं. सोनम पिछले दिनों लंदन में ही अपने बेबी शावर का आयोजन किया गया था. दोस्तों के साथ एक्ट्रेस जमकर फोटोज शेयर की थीं. सोनम फिलहाल फिल्मों से दूर कर्मशियल में ही बिजी नजर आती हैं. वह पिछली बार फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- Arjun Kapoor Vacation Pics: मलाइका संग पेरिस घूमकर लौटे अर्जुन कपूर, कपल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

ये भी पढ़ें- Preity Zinta ने ऋतिक रोशन, सुजैन खान के साथ शेयर कर दी ऐसी फोटो, फैंस ने लिखा- ‘कोई मिल गया’



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here