[ad_1]
पंकज त्रिपाठी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने से किया इनकार बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को इंडस्ट्री में काम करते हुए लंबा समय हो गया. है ओटीटी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने हर तरह रोल प्ले किए है और उनके अभिनय को दर्शकों ने हर बार सराहा है. बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पंकज त्रिपाठी ने भी खूब संघर्ष किया है. आज हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करना की इच्छा रखता है. इस शानदार एक्टर की मांग जहां बॉलीवुड में खूब है तो वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी उन्हें तमाम ऑफर आ रहे हैं लेकिन पंकज त्रिपाठी नहीं चाहते कि वो साउथ की फिल्मों में काम करें.
क्यों पंकज त्रिपाठी ठुकरा रहे हैं साउथ फिल्मों के ऑफर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री आज तेजी से चमक रही है. तमाम बॉलीवुड एक्टर इस फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए तैयार खड़े हैं तो वहीं पंकज त्रिपाठी एक के बाद एक इस इंडस्ट्री से आ रहे ऑफर को रिजेक्ट कर रहे हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो एक्टर साउथ फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं और तब जबकि वो 2003 में कन्नड़ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर शुरुआत कर चुके हैं.
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन आज वो इस इंडस्ट्री से आ रहे ऑफर को ठुकरा रहे हैं. दरअसल एक्टर सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हॉलीवुड या किसी अन्य भाषा की फिल्म में भी काम नहीं करना चाहते हैं. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पंकज त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान इसकी वजह बताई है.
समाचार रीलों
हॉलीवुड फिल्में भी नहीं करना चाहते एक्टर
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘भाषा मेरे लिए कोई बाधा नहीं है, लेकिन मैं हिंदी सिनेमा को प्राथमिकता देता हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं हिंदी के साथ सहज हूं. मैं उस भाषा को समझता हूं. उसकी भावनाओं को, बारीकियों को बेहतर समझता हूं. हॉलीवुड को भूल जाइए, मुझे तेलुगु और मलयालम फिल्ममेकर्स से ऑफर मिले हैं, पर मुझे लगता है कि मैं उन फिल्मों के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं वो भाषा नहीं बोल पाऊंगा.’
हालांकि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा कि अगर कोई अन्य भाषाओं की फिल्म में उनके लिए हिंदी बोलने वाला किरदार मिलेगा तो फिर वो किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह ‘ओह माय गॉड! 2’ में नजर आएंगे. इस साल वह ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ के अलावा ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ वेब सीरीज में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu की सेहत को लेकर श्रिया शरन ने किया रिएक्ट, कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा…
[ad_2]
Source link