Home Entertainment नो एंट्री से रेस 3 तक…हेरा-फेरी जैसे इन हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी में भी बदल गए लीड स्टार

नो एंट्री से रेस 3 तक…हेरा-फेरी जैसे इन हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी में भी बदल गए लीड स्टार

0
नो एंट्री से रेस 3 तक…हेरा-फेरी जैसे इन हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी में भी बदल गए लीड स्टार

[ad_1]

हिट फिल्में सीक्वल: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)’ में एक्टर अक्षय कुमार ‘राजू’ के रोल (Akshay Kumar As Raju) में नहीं नजर आने वाले हैं. अक्षय की जगह फिल्म में कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे. इस खबर को खुद अक्षय ने भी कंफर्म कर दिया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जता रहे थे. फैंस हेरा-फ्रेंचाइजी में अक्षय को न देखकर फिल्म न बनाने तक की बात कह चुके हैं.

इन फिल्मों में भी बदल गए लीड स्टार्स

सोशल मीडिया पर ‘नो अक्षय, नो हेरा फेरी’ ट्रेंड चल पड़ा था. हालांकि, हेरा-फेरी की तरह ऐसी बहुत सी बॉलीवुड फिल्म रही हैं जिनके सीक्वेल में लीड स्टार बदल जाने पर दर्शकों ने नाराजगी जताई थी. कुछ समय पहले जब एक्टर सलमान खान ने ‘नो एंट्री (No Entry) के सीक्वल में काम करने से मना किया था तब भी फैंस निराश हुए थे. वहीं इस साल की शुरुआत में, संजय दत्त ने खुलासा किया था कि वह ‘मुन्ना भाई MBBS’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं, तब फैंस को कुछ राहत मिली थी.

बॉक्स ऑफिस गेम हैं जरूरी

समाचार रीलों

ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई हिट फिल्मों में लीड स्टार बदले जा चुके हैं. हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आए थे. फिल्म ने कमाई के झंडे गाड़ दिए और दर्शकों ने अक्षय कुमार को रिप्लेस करने वाले कार्तिक आर्यन को एक्सेप्ट भी किया.

फ्रेंचाइजी में लीड स्टार बदलने पर फिल्म मेकर अनीस बज्मी ने अपनी बात रखते हुए कहा, “जब बिजनेस कल्चर की बात आती है, तो निर्माता हमेशा फिल्म के मुख्य कलाकारों को वापस लेना पसंद करते हैं, और यही तरीका होना चाहिए क्योंकि यही एक फ्रेंचाइजी का सार है, लेकिन जब चीजें मनमुताबिक नहीं होती तो हमें ऐसा दूसरा विकल्प तलाशना पड़ता है जो बिजनेस स्ट्रेटजी से पर भी फिट बैठता हो. कभी-कभी निर्माता मूल कलाकारों का इंतजार करते हैं, लेकिन अगर उन्हें कोई सही विकल्प मिल जाता है, तो वे भी आगे बढ़कर इसे एक्सप्लोर करना चाहते हैं.”

सुनील शेट्टी ने कही अक्षय को वापस लाने की बात

अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी ‘हेरा-फेरी’ में अक्षय कुमार के काम न करने पर निराशा जाहिर की थी. उन्होंने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि वह अक्षय को फिल्म में वापस लेकर आएंगे. वहीं दूसरी ओर बिजनेस गेम के बारे में बात करते हुए अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने कहा, “सबसे पहले, मुझे यह कहना होगा कि अक्षय के बिना हेरा फेरी अकल्पनीय है.’

पिछले कुछ सालों में फ्रेंचाइजी फिल्मों पर बॉलीवुड में ज्यादा ही जोर दिया जा रहा है. एक तरफ ‘भूल भुलैया 2’ हिट रही तो दूसरी ओर ‘रेस 3’ में सलमान खान के होते हुए भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गई. हाल में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉंस देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें- Flop होकर भी इतना कमा लेते है Tushar Kapoor, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here