Home Entertainment नोरा फतेही ने ब्लैक स्वीमसूट में फ्लॉन्ट किया Killer Look, फैंस को दिया वेकेशन पर साथ चलने का ऑफर

नोरा फतेही ने ब्लैक स्वीमसूट में फ्लॉन्ट किया Killer Look, फैंस को दिया वेकेशन पर साथ चलने का ऑफर

0
नोरा फतेही ने ब्लैक स्वीमसूट में फ्लॉन्ट किया Killer Look, फैंस को दिया वेकेशन पर साथ चलने का ऑफर

[ad_1]

नई दिल्ली: शायद ही कोई स्टार हो जो अपने फैन को वेकेशन पर जाने का ऑफर दे. लेकिन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल गॉर्जियस नोरा फतेही अपने अगले वेकेशन की प्लानिंग में जुटी हुई हैं. उन्होंने तो अपने फैंस को साथ चलने का ऑफर तक दे दिया है. अगर आपको हमारी बातों पर विश्वास ना हो तो आप खुद इंस्टाग्राम (Nora Fatehi Instagram) पर उनकी तस्वीर देख सकते हैं और साथ ही कैप्शन भी पढ़ सकते हैं जिसमें नोरा ने इसका जिक्र किया है.

दरअसल, नोरा फतेही ने ब्लैक स्वीमसूट में अपनी नई तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नोरा फतेही हाथों में फोन ली हुई हैं और एक हाथ से अपने बालों को कान के पीछे कर रही हैं. नोरा फतेही बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. पूल किनारे नोरा फतेही ने ब्लैक स्वीमसूट के साथ बड़े ईयरिंग्स पहन रखे हैं और बालों को खुला ही रखा है. नोरा फतेही इस किलर लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वाकई उनकी जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी.

Nora Fatehi looks drop dead glamorous in black swim suit Nora Fatehi looks drop dead glamoroNora Fatehi looks drop dead glamorous in black swim suit us in black swim suit

नोरा फतेही ने ब्लैक स्वीमसूट में अपनी नई तस्वीर शेयर की है. (फोटो साभार: norafatehi/instagram)

नोरा फतेही ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “अगली वेकेशन प्लान कर रही हूं. कौन मुझे ज्वॉइन करना चाहता है.” बस फिर क्या था अगर कोई बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस ऐसा कैप्शन डाले तो आप समझ सकते हैं फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन कैसा होगा. लोगों ने उनकी तस्वीर पर जमकर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है- मैं आऊंगा, डिटेल भेज दो. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है- टेरेंस ज्वाइन करना चाहेगा. आपको बता दें टेरेंस लुईस पॉपुलर कोरियोग्राफर हैं.

वहीं, एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है- मुझे मां से पहले पूछने दो. नोरा फतेही की इस पोस्ट को 25 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है. इससे आप समझ सकते हैं कि नोरा फतेही की क्या पॉपुलैरिटी है. सोशल मीडिया पर भी नोरा फतेही एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. खासकर उनके डांस के लोग दीवाने हैं.

Tags: Bollywood actress, Nora Fatehi

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here