[ad_1]
प्रियंका चोपड़ा अनजान तथ्य: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पूरी दुनिया में चाहने वाले लाखों हैं. निक जोनस (Nick Jonas) से साल 2018 में शादी कर प्रियंका (Priyanka) ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निक (Nick) से पहले एक और विदेशी कलाकार था जो प्रियंका का दीवाना था. इतना ही नहीं बल्कि उनकी दीवानगी इस कदर थी कि वो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से शादी तक करना चाहते थे. ये कोई और नहीं बल्कि जेरार्ड बटलर (Gerald Butler) हैं.
जेरार्ड बटलर (Gerald Butler Hollywood Star) को हॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है. वो अपनी रोमांटिक छवि की वजह से भी काफी पॉपुलर हैं. मालूम हो पीएस आई लव यू और डियर फ्रैंकी जैसी फिल्मों की वजह से जेरार्ड बटलर की फैन फॉलोइंग में खूब बढ़ोतरी देखने को मिली. लेकिन शायद ही ये ज्यादा लोग जानते होंगे कि एक दौर में बटलर बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा पर अपना दिल हार बैठे थे.
प्रियंका चोपड़ा ने रखी थी जेरार्ड बटलर के लिए पार्टी…
दरअसल साल 2009 में बटलर (Gerald Butler) भारत आए थे. उस दौरान अपने वर्सोवा वाले घर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)ने बटलर के लिए पार्टी रखी थी. इसी दौरान प्रियंका रे चार्म से जेरार्ड काफी इंप्रेस हुए थे, और उन्होंने शादी के लिए प्रियंका को प्रपोज तक कर दिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो प्रियंका को इंस्प्रेस करने के लिए बार-बार घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहे थे.
वहां मौजूद एक गेस्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करीब हर आधे घंटे में वो ऐसा कर रहे थे और उन लोगों के लिए तो ये एक जोक की तरह हो गया था. हर आधे घंटे पर जब बटलर देसी गर्ल को प्रपोज करते तो वो हंसने लगती थीं. बटलर ने साल 2012 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से अपने प्यार का इजहार किया था.
ये भी पढ़ें:- Lock Upp Show: सायशा शिंदे का खुलासा, बड़े डिज़ाइनर ने दिया था प्यार में धोखा, फिल्म इंडस्ट्री से झेलना पड़ा था बैन
जेरार्ड बटलर करना चाहते थे प्रियंका चोपड़ा संग शादी
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मालिब में रहता हूं और प्रियंका एक पार्टी के लिए मालिब में आई थीं. लेकिन उस दौरान मैं एक शादी के लिए बाहर गया था. उनसे मैं मिलना चाहता था, ऐसे में सोच रहा था कि क्या मैं प्लेन मिस कर दूं, लेकिन मैं मिल नहीं पाया. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अभी मैं सिंगल हूं और प्रियंका चोपड़ा का इंतजार कर रहा हूं.हालांकि प्रियंका और बटलर दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. लंबे समय से जहां बटलर मॉर्गन ब्राउन को डेट कर रहे हैं. वहीं प्रियंका भी साल 2018 में निक जोनस संग सात फेरे ले चुकी हैं, और अब मां भी बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- Bollywood की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस का ब्रेक फेल होने से हुआ एक्सीडेंट, पैर पर आई गहरी चोट
[ad_2]
Source link