Home Entertainment नरगिस दत्त के बर्थडे पर मां को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, बेटी त्रिशाला ने दिया अपने पापा को सहारा

नरगिस दत्त के बर्थडे पर मां को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, बेटी त्रिशाला ने दिया अपने पापा को सहारा

0
नरगिस दत्त के बर्थडे पर मां को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, बेटी त्रिशाला ने दिया अपने पापा को सहारा

[ad_1]

नरगिस दत्त जयंती:हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता (तब का कलकत्ता) में हुआ था. हर साल अपने मां के बर्थ एनीवर्सरी पर उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इमोशनल हो जाते हैं. उनके बेटे संजय दत्त को यूं तो हमेशा अपनी मां याद आती हैं लेकिन कुछ खास मौके पर एक्टर बेहद भावुक हो जाते हैं. अपनी मां के साथ प्यार भरी तस्वीर  सोशल मीडिया पर शेयर कर संजय इमोशनल हो गए तो बेटी त्रिशाला दत्त ने भावुक पिता के दर्द को समझा और सपोर्ट किया.

लीजेंड्री एक्ट्रेस नरगिस दत्त ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई. हिंदी सिनेजगत में अपनी शानदार अदाकारी से अमिट छाप छोड़ने वाली नरगिस का नाम बेहद अदब से लिया जाता है. नरगिस अपने बेटे संजय दत्त से बहुत प्यार करती थीं, आखिरी वक्त तक उन्हें अपने बेटे की चिंता सताती रही थी. संजय भी अपनी मां से बहुत लगाव रखते हैं. आज जब उनकी मां दुनिया में नहीं हैं तो उन्हें उनके साथ बिताए लम्हों की याद सता रही है.

आपकी स्माइल ही मेरी ताकत है मां
संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस दत्त के साथ एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में नरगिस मुस्कुराते हुए बड़े ही लाड़ के साथ अपने दुलारे को देख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर संजय ने भावुक होकर लिखा ‘आपकी स्माइल ने मुझे मजबूत बनाया है, आपके शब्दों ने मुझे जमीन से जोड़े रखा, और आपकी स्पिरिट की वजह से ही अपने मुश्किल वक्त में उठ पाया हूं. आपसे अच्छा कोई नहीं, हैप्पी बर्थडे मां’.

(फोटो साभार: duttsanjay/Instagram)

त्रिशाला दत्त ने लिखा ‘लव यू डैड’
नरगिस दत्त और संजय दत्त की इस प्यारी सी तस्वीर पर फैंस तो जमकर लाइक और कमेंट करते हुए लीजेंड एक्ट्रेस को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. वहीं अपने पापा संजय दत्त के इमोशन को देखते हुए बेटी त्रिशाला दत्त ने लिखा ‘लव यू डैड’. बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी की बेटी हैं.

ये भी पढ़िए-Nargis Birth Anniversary: नरगिस दत्त को इस वजह से कहा जाता था ‘लेडी इन व्हाइट’, नहीं था ज्वैलरी का शौक

संजय की फिल्म ‘रॉकी’ नहीं देख पाई थीं नरगिस
बता दें कि नरगिस दत्त सन 1980 में कैंसर से पीड़ित हो गई थीं. नरगिस अपने बेटे संजू से बेहद प्यार करती थीं और उनकी दिली इच्छा थी कि अपने बेटे की पहली फिल्म ‘रॉकी’ देख पाएं. लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था. संजय दत्त की फिल्म ‘रॉकी’ के प्रीमियर से चंद दिन पहले ही नरगिस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. कैंसर की जंग लड़ रहीं नरगिस ने 3 मई 1981 को आखिरी सांस ली.

टैग: नरगिस, संजय दत्त, Trishala Dutt

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here