
[ad_1]
एमएक्स प्लेयर एशिया की सबसे बड़े झुग्गी धारावी से जुड़ी एक वेब सीरीज से लेकर आ रहा है. इसी सीरीज का नाम ‘धारावी बैंक’ है. इस सीरीज में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी जैसे कई बड़े और बेहतरीन कलाकार हैं. यह एक क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज है. इसमें सुनील का सबसे अलग किरदार होगा. मेकर्स का कहना है लोगों ने सुनील के इस किरदार को पहले कभी नहीं देखा होगा.
वहीं, विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सोनाली कुलकर्ली भी हैरान कर देने वाले किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिं 4 लाख से ज्यादा आबादी वाले धारावी में और यहां पर बसी हुई झोपड़ियों में हुई है. अपराध और रहस्य से भरी हुई इस वेब सीरीज को समित कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है.
एमएक्स प्लेयर पर आने वाली वेबसीरीज ‘धारावी बैंक’ के बारे में बताते हुए एमएक्स के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर, गौतम तलवार ने कहा,”धारावी बैंक एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी हैं जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी जहां आप अंदाजा नही लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होनेवाला हैं.”
‘ड्रग्स और बॉलीवुड’ पर खुलकर बोले सुनील शेट्टी, कहा- ‘उन्हें बच्चा समझकर माफ कर दीजिए’
गौतम तलवार ने कहा,” हमने एक पूरा हूबहू माहौल और परिवेश ऐसा बनाया जो हमारी कहानी से मैच हो और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतने बड़े कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिये जीवन की ये कहानी लोगो के सामने आ पाएगी”
एमएक्स प्लेयर की बेस्ट सीरीज
एमएक्स प्लेयर इसके पहले एक के बाद एक सफल सीरीज दे चुका हैं जिसमें ‘एक बदनाम- आश्रम 3’, ‘मत्स्य कांड’ और ‘कैंपस डायरीज’ हैं जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. और अब बहुत ही जल्द ‘धारावी बैंक’ की बारी है.
सुनील शेट्टी की फिल्में
बता दें कि सुनील शेट्टी को को आखिरी बार जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर मुंबई सागा में स्पेशल एपीयरेंस में देखा गया था. इसके बाद उन्हें तेलुग फिल्म मोसागल्लु और मलयालम फिल्म ‘मारक्करः लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ में देखा गया था. इसमें सुनील के किरदार को खूब सराहा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय
प्रथम प्रकाशित : जुलाई 04, 2022, 15:41 IST
[ad_2]
Source link