Home Entertainment ‘द कश्मीर फाइल्स’ के इस सीन पर रो पड़े थे विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर कही ऐसी बात तो हो गए ट्रोल

‘द कश्मीर फाइल्स’ के इस सीन पर रो पड़े थे विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर कही ऐसी बात तो हो गए ट्रोल

0
‘द कश्मीर फाइल्स’ के इस सीन पर रो पड़े थे विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर कही ऐसी बात तो हो गए ट्रोल

[ad_1]

विविक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) से जुड़े यूं तो कई किस्से दर्शकों के साथ शेयर किए हैं, पर इस बार लोगों के लिए उनकी बात को पचा पाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल, उन्होंने एक खास सीन का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, पर उन्होंने ट्वीट में जो बातें कही हैं, उस पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

उन्होंने बीटीएस वीडियो में फिल्म के एक इमोशनल सीन के शूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुपम खेर को बिस्तर पर बड़ी बुरी हालत में लेटे हुए देखा जा सकता है. विवेक मौत के सीन के शूट के दौरान रोने लगते हैं. वे रोते हुए अनुपम के गले लग जाते हैं.

विवेक ने अपने पैरेंट्स के निधन का किया जिक्र
विवेक ट्वीट में लिखते हैं, ‘जब मेरी मां का 2004 में निधन हुआ था, तब मैं नहीं रोया था. जब मेरे पिता का 2008 में देहांत हुआ था, तब भी मैं नहीं रोया था. लेकिन, जब मैंने अनुपम खेर के साथ यह डेथ सीन शूट किया, तो मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाया. कोई भी बेटा ऐसा नहीं कर पाएगा. कश्मीरी हिन्दू माता-पिता की तकलीफ में इतनी इंटेंसिटी थी. सिर्फ इस सीन के लिए, ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखें.’

Vivek Agnihotri, The Kashmir Files BTS Video, The Kashmir Files, Vivek Agnihotri Tweet, Vivek Agnihotri Trolled, Vivek Agnihotri favourite Scene, विविके अग्निहोत्री, द कश्मीर फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री पर लोग असंवेदनशील होने का आरोप लगा रहे हैं. (Twitter@MadhuSimha)

विवेक की बातों पर यकीन नहीं कर पा रहे नेटिजेंस
विवेक के ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर लिखता है कि माना की सीन शानदार था, पर यह बोलना कि आप पैरेंट्स के निधन पर नहीं रोये थे, कुछ हजम नहीं हुई. मर चुके लोगों की बेइज्जती न करें. हालांकि, कुछ लोग उनका बचाव करने की कोशिश करते दिखे. एक ने यह कहते हुए उनका बचाव किया कि सालों पहले विवेक इतने सेंसिटिव नहीं रहे होंगे.

Vivek Agnihotri, The Kashmir Files BTS Video, The Kashmir Files, Vivek Agnihotri Tweet, Vivek Agnihotri Trolled, Vivek Agnihotri favourite Scene, विविके अग्निहोत्री, द कश्मीर फाइल्स

नेटिजेंस विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट को लेकर खुश नहीं हैं. (Twitter@Manasa_1989)

लोगों ने विवेक पर इंसेंसिटिव होने का लगाया आरोप
लोग विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट की वजह से उन्हें इंसेंसिटिव बता रहे हैं. एक अन्य यूजर उन पर प्रोपेगेंडा का आरोप लगाते हुए ट्वीट करता है, ‘फिल्म को जाने दो, लेकिन आप उन लोगों के साथ इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं जो इस तरह के दर्द से गुजरे हैं? कम से कम यह बताएं कि इसके पीछे आपका प्रोपेगेंडा क्या है?’

टैग: द कश्मीर फाइल्स, Vivek Agnihotri



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here