Home Entertainment देवदास की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान इस वजह से हो गए थे परेशान, सालों बाद खुद खोला था राज़

देवदास की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान इस वजह से हो गए थे परेशान, सालों बाद खुद खोला था राज़

0
देवदास की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान इस वजह से हो गए थे परेशान, सालों बाद खुद खोला था राज़

[ad_1]

Shahrukh Khan: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) साल 2002 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की ज़ुबां में रहते हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि ‘देवदास’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक चीज़ की वजह से काफी परेशान हो जाया करते थे.

दरअसल, फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख खान एक बंगाली आदमी के किरदार में थे जिन्हें पारंपरिक परिधान पहनने थे. इस बारे में किंग खान ने फिल्म के 19 साल पूरे होने की खुशी में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था. शाहरुख ने लिखा था कि ‘अर्ली मॉर्निंग, कई सारी देर रातों. मुश्‍क‍िल और परेशानियां. ये सब कुछ अच्‍छा रहा, क्‍योंकि खूबसूरत माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन हमारे साथ थीं. हमेशा खुश रहने वाले जैकी दादा, फुल ऑफ लाइफ किरण खेर. फिल्म की पूरी टीम ने इसे मास्‍टरफुल संजय लीला भंसाली के साथ कम्पलीट किया था.’

इसके अलावा शूटिंग के वक्त आई परेशानी का ज़िक्र करते हुए शाहरुख ने बताया कि, फिल्म की शूटिंग के वक्त उनकी सबसे बड़ी परेशान थी धोती. पूरी फिल्म की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान की धोती परेशानी बनी रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार-बार किंग खान की धोती खुल जाती थी. इस वजह से उन्हें सेट पर काफी परेशानी हुई थी.

यह भी पढ़ेंः

Dharmendra और Hema Malini जैसे बड़े स्टार्स की बेटी होने के बाद भी Esha Deol करती थीं ट्रेन और रिक्शे में सफर, ये थी वजह

लोगों की भीड़ के बीच बुरे फंसे थे Dharmendra, फिर ऐसे एक्टर ने किया गांव वालों का गुस्सा ठंडा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here