Home Entertainment दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद मेकर्स दिव्यांका को बना चाहते थे दयाबेन, इस वजह से नहीं बनी बात!

दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद मेकर्स दिव्यांका को बना चाहते थे दयाबेन, इस वजह से नहीं बनी बात!

0
दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद मेकर्स दिव्यांका को बना चाहते थे दयाबेन, इस वजह से नहीं बनी बात!

[ad_1]

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Starcast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi), बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आदि दिखाई देते हैं. इस टीवी सीरियल का एक और किरदार है जो घर-घर में ज़बरदस्त पॉपुलर हुआ था. हम बात कर रहे हैं दया बेन की जिनका किरदार दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाया करती थीं. हालांकि, साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की है.

इस बीच ऐसी ख़बरें आई थीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को दया बेन के रोल के लिए अप्रोच किया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने यह रोल ठुकरा दिया था. बताया जाता है कि दिव्यांका ऐसा रोल नहीं करना चाहती थीं जो पहले से ही किसी कलाकार द्वारा स्थापित किया जा चुका हो, साथ ही एक्ट्रेस की डिमांड थी कि जो रोल उन्हें ऑफर किया जाए वो फ्रेश हो.

बहरहाल, सीरियल के मेकर्स को अब तक नई दया बेन नहीं मिली है. वहीं, दिशा वकानी हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं ऐसे में उनके सीरियल में कमबैक करने के चांस ना के बराबर हैं.

वहीं, सीरियल के मेकर्स की मानें तो कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जल्द ही नई दया बेन देखने को मिलेंगी. ख़बरों की मानें तो नई दया बेन के लिए ऑडिशन ज़ोरों पर चल रहे है.

ये भी पढ़ें-Nayanthara Photos: विग्नेश शिवन की दुल्हन नयनतारा की देखें तस्वीरें, दिल जीत लेगी खूबसूरती

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here