Home Entertainment दिशा परमार-राहुल वैद्य बनने वाले हैं मम्मी-पापा! एक्ट्रेस ने बताया सच, दोबारा ऐसा करने से की तौबा

दिशा परमार-राहुल वैद्य बनने वाले हैं मम्मी-पापा! एक्ट्रेस ने बताया सच, दोबारा ऐसा करने से की तौबा

0
दिशा परमार-राहुल वैद्य बनने वाले हैं मम्मी-पापा! एक्ट्रेस ने बताया सच, दोबारा ऐसा करने से की तौबा

[ad_1]

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के घर में क्या किलकारियां गूंजने वाली हैं? सोशल मीडिया (Social Media) पर इस खबर को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. दोनों साथ में एक डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया, जिसके बाद ये चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या दिशा प्रेग्नेंट हैं ? (Disha Parmar pregnancy rumours) अब सोशल मीडिया पर सवालों की बौछारें शुरू हुईं तो दिशा परमार ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी (Disha Parmar on pregnancy rumours) और इस खबर की सच्चाई से पर्दाफाश किया और साथ में एक बात से तौबा भी कर ली.

ढीले कपड़े पहनकर की बेबी बंप छुपाने की कोशिश
दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) 17 फरवरी को डिनर डेट पर पहुंचे थे. यहां दोनों ने पैपराजी को निराश नहीं किया और पोज दिए. तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने दिशा की प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए. दरअसल, ये कयास दिशा की ड्रेस को लेकर लगाए गए. इस दौरान दिशा ने ओवरसाइज्ड ऑरेंज शर्ट और जींस पहनी थी और राहुल ने ब्लैक टीशर्ट के साथ डेनिम में हैंडसम हंक लग रहे थे. दिशा को ओवरसाइज्ड शर्ट में लोग ये सोचने लगे कि अपना बेबी बंप छुपाने के लिए उन्होंने ढीले कपड़े पहने हैं.

ओवरसाइज्ड शर्ट्स से की तौबा
सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी को लेकर मचे जबरदस्त हंगामे के बाद दिशा परमार ने खुद इस मामले से पर्दा उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के इस सवाल का जवाब देकर सच्चाई को बयां किया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘फिर कभी भी ओवरसाइज्ड शर्ट नहीं पहन रहीं. कॉल करने वालों और जानने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए… प्रेग्नेंट नहीं हूं.’

दिशा परमार, राहुल वैद्य, दिशा परमार गर्भावस्था की अफवाहें, दिशा परमार ने गर्भावस्था की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी, दिशा परमार गर्भवती नहीं हैं, दिशा परमार का कहना है कि मैं फिर कभी एक बड़ी शर्ट नहीं पहनूंगी, सोशल मीडिया, वायरल पोस्ट, दिशा परमार, राहुल वैद्य

दिशा परमार ने इंस्टा स्टोरी में इस बात का जवाब दिया है.

16 जुलाई 2021 को एक हुए थे दिशा-राहुल
दिशा परमार ने पिछले साल 16 जुलाई को राहुल वैद्य के साथ 7 फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की थी. बिग बॉस 14 में घर के अंदर से राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज करके अपने प्यार का इजहार किया था.  फिलहाल दिशा टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल मेहता के साथ प्रिया की भूमिका में नजर आ रही हैं. राहुल और दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी के पलों को फैंस के साथ शेयर करते हैं.

टैग: Disha parmar, राहुल वैद्य

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here