Home Entertainment दिल्ली एसिड अटैक केस देख दहला कंगना रनौत का दिल, लिखा- ‘मैं मुंह ढककर निकलती थी…’

दिल्ली एसिड अटैक केस देख दहला कंगना रनौत का दिल, लिखा- ‘मैं मुंह ढककर निकलती थी…’

0
दिल्ली एसिड अटैक केस देख दहला कंगना रनौत का दिल, लिखा- ‘मैं मुंह ढककर निकलती थी…’

[ad_1]

एसिड अटैक केस पर कंगना रनौत का रिएक्शन: दिल्ली के द्वारका में एसिड अटैक (Delhi Acid Attack) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. मंगलवार को एक सरफिरे आशिक ने 17 साल की लड़की पर एसिड फेंक दिया. आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक इस घटना की निंदा कर रहे हैं. अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि जब उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) पर एक लड़के ने एसिड से अटैक कर दिया था, तो उनका पूरा परिवार टूट गया था. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

कंगना रनौत की बहन पर हुआ था एसिड अटैक

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी बहन रंगोली चंदेल पर एसिड से हमला हुआ था, जिसके बाद वह बहुत डर गई थीं और अपना मुंह छुपाकर चलती थीं. कंगना रनौत ने लिखा, ‘जब मैं टीनएटर थी, तो मेरी बहन रंगोली चंदेल पर एक रोड साइड रोमियो ने एसिड फेंक दिया था. उसे 52 सर्जरी, अकल्पनीय मेंटल और फिजिटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा. एक परिवार के तौर पर हम तबाह हो गए थे’.

समाचार रीलों

एसिड अटैकर्स पर सख्त एक्शन की जरूरत

कंगना रनौत ने आगे लिखा, ‘मुझे भी थैरेपी लेनी पड़ गई थी, क्योंकि मुझे डर था कि मेरे पास से गजरने वाले कोई भी व्यक्ति मुझ पर तेजाब ना फेंक दे. जब भी कोई बाइक या कार सवाल मेरे बगल से गुजरता था, तो मैं अपना चेहरा कवर कर लेती थी. ये अत्याचार बंद नहीं हुए हैं. सरकार को ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं. हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है’.

रंगोली चंदेल का आधा चेहरा हो गया था बर्बाद

मालूम हो  कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) शादीशुदा हैं और उनका एक पांच साल का बेटा है, जिनका नाम पृथ्वीराज है. वह कंगना के साथ फिल्म इवेंट्स और स्क्रीनिंग के दौरान नजर आती रहती हैं. जब रंगोली पर एसिड अटैक हुआ था, तो उस वक्त वह महज 21 साल की थीं. उनके चेहरे के आधा हिस्सा एसिड से बुरी तरह जल गया था और एक आंख से दिखना बंद हो गया था.

यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे प्रकाश राज, कही ये बात

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here